EC on SIR: बिहार के बाद देशभर में लागू होगा एसआईआर!, 10 सितंबर को होगी अहम बैठक
EC on SIR: बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर मचे घमासान के बीच भारतीय चुनाव आयोग (ECI) अब इसे पूरे देश में कराने पर विचार कर रहा है। चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को दिल्ली में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी। इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अलावा सभी राज्यों के चुनाव आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
EC on SIR

बिहार में चलाया गया एसआईआर अभियान एक राजनीतिक लड़ाई का रूप ले चुका है। राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, तृणमूल कांग्रेस, सपा सहित कई विपक्षी दलों ने बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने पर विरोध दर्ज कराया है। साथ ही चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए हैं। अगले साल पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी जैसे राज्यों में चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग पूरे देश में एसआईआर करा सकता है, जिससे सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक जंग फिर से छिड़ने की संभावना है।
SIR on Bihar

मुख्य चुनाव आयुक्त ने पिछले महीने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार में एसआईआर को लेकर आयोग पर लगे पक्षपात के आरोपों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग भ्रम फैलाकर और चुनाव निकाय तथा मतदाताओं, दोनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाकर मतदाताओं को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना मुख्य चुनाव आयुक्त ने अप्रत्यक्ष रूप से विपक्ष के इस दावे का जवाब दिया कि चुनाव आयोग सत्तारूढ़ भाजपा के साथ मिलीभगत कर रहा है।
ज्ञानेश कुमार का बयान
6 महीने 28 पहल✨
आइए जानते हैं कैसे चुनाव आयोग, चुनावी प्रणाली को स्वच्छ बनाने के लिए निष्क्रिय RUPPs को सूची से हटा रहा है!6 Months 28 initiatives✨
Let’s learn how #ECI is cleaning up the electoral system by delisting inactive Registered Unrecognised Political Parties (RUPPs) pic.twitter.com/r2hPVEeAay— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 6, 2025
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि जब चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर और मतदाताओं को निशाना बनाकर राजनीति की जा रही है तो चुनाव आयोग यह स्पष्ट करना चाहता है कि वह बिना किसी भेदभाव और निबेक होकर सभी मतदाताओं - गरीब, अमीर, बुजुर्ग, महिला, युवा और हर धर्म के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।
ALSO READ: चुनाव से पहले बिहार को PM मोदी की एक और बड़ी सौगात, नए एयरपोर्ट और वंदे भारत का करेंगे उद्घाटन