EC ने जारी किया आंकड़ा - दिल्ली चुनाव में 62.59% वोटिंग , कहा -रात तक चली वोटिंग, इसलिए हुई देरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 62.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के अंतिम आंकड़ों को जारी करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था।
02:58 PM Feb 09, 2020 IST | Shera Rajput
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 62.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के अंतिम आंकड़ों को जारी करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था।
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया, ‘‘ चुनाव के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 62.59 फीसदी मतदान हुआ।’’ वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
सिंह ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब पांच प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मतदान बल्लीमारान सीट पर हुआ जहां पर 71.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं सबसे कम मतदान दिल्ली छावनी में हुआ जहां पर 45.4 प्रतिशत मतदाता ही मतदान केंद्रों तक पहुंचे।
मतदान के बाद शनिवार को आए अधिकतर एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को आसानी से जीत मिलने की संभावना जताई गई है।
Advertisement
Advertisement