Srinagar में धमाके की गूंज, भारत ने नाकाम किए पाकिस्तान के हमले
पाकिस्तानी हमलों के बीच श्रीनगर में कई धमाके, सेना सतर्क
श्रीनगर में शनिवार सुबह कई धमाकों की गूंज सुनाई दी। भारतीय सेना ने इससे पहले पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया था। धमाके एयरपोर्ट समेत कई अहम जगहों के पास हुए, जिससे सायरन बजने लगे और बिजली काट दी गई। पाकिस्तान ने गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के 26 शहरों पर हमले किए थे।
श्रीनगर शहर में शनिवार सुबह कई धमाके सुने गए। इससे कुछ घंटे पहले ही भारतीय सेना ने कल देर रात कई जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया था। अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट समेत कई अहम प्रतिष्ठानों के पास धमाके सुने गए। धमाके सुनते ही शहर में सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने बताया कि शहर और घाटी के ज्यादातर इलाकों में बिजली भी काट दी गई है। जम्मू-कश्मीर में पहले ही ब्लैकआउट लगा दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार रात को पाकिस्तान ने गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के 26 शहरों पर ड्रोन हमले किए थे, जिसमें श्रीनगर एयरपोर्ट को भी निशाना बनाया गया था।
विस्फोट का मलबा कई घरों पर गिरा
श्रीनगर के लासजान में आज सुबह हुए विस्फोट के बाद एक प्रोजेक्टाइल के हिस्से गिरे। मलबा कई घरों के बीच गिरा। इस घटना में लोग बाल-बाल बच गए। श्रीनगर में प्रत्यक्षदर्शी अशरफ ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5.45 बजे जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद जब हम यहां आए तो एक वस्तु पड़ी मिली। हमने स्थानीय प्रधान को फोन किया, जिन्होंने फिर पुलिस को फोन किया। उन्होंने आकर उसे बरामद किया। हमें नहीं पता था कि यह क्या था…कोई हताहत नहीं हुआ।
#WATCH | J&K: Visuals from Lasjan in Srinagar where parts of a projectile crashed this morning after am explosion. The debris landed between a cluster of houses. It was a narrow escape for the residents. pic.twitter.com/Bdgg2T9ITK
— ANI (@ANI) May 10, 2025
घाटी में धमाकों की गूंज
पाकिस्तान के इन हमलों का भारतीय सेना ने तेजी से जवाब दिया। अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया गया, हालांकि वहां एक बड़ा धमाका सुना गया। वहीं चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई।
#WATCH | Jammu & Kashmir | Smoke is seen rising after a loud explosion from Dibber area, Udhampur. Air Sirens are being played. pic.twitter.com/UcUrdRb4Pt
— ANI (@ANI) May 10, 2025
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तानी गोलाबारी से श्रीनगर और उसके आसपास के नागरिक इलाकों को भी नुकसान पहुंचा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है धमाके के कारण घरों में मलबा गिरने लगा है। भारतीय सेना ने इन हमलों का जवाब देने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को सक्रिय कर दिया है। इसके अलावा नौशेरा इलाके में भी गोलीबारी की खबर है, जहां भारतीय सेना दुश्मन के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार हमले कर रहा है
आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात को भारत की पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमले करने की कोशिश की थी। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और दूसरे हथियारों के जरिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भी कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान का आर्मी चेक पोस्ट और लॉन्च पैड किया तबाह, देखें VIDEO