देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Eco Friendly Auto Rickshaw : इस समय हर इंसान भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान है। हर कोई चाहता है कि इस गर्मी में उन्हें रहत मिलें। लेकिन ऐसा मुमकिन करने के लिए लोगों को कोशिश नहीं करनी है। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाने से गर्मी से राहत मिल पाएगी और ग्लोबल वार्मिंग भी कम होगी।
लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे है जो इसके लिए कोशिश करते है और उचित कदम उठाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Eco Friendly Auto Rickshaw) हो रहा है जिसमें एक शख्स की छोटी सी कोशिश देखने को मिली है। जिसे देखने के बाद आपका मन भी खुश हो जाएगा। आइए आपको दिखाते है उस शख्स ने ऐसा क्या किया है?
Eco-friendly taxi, Go green pic.twitter.com/sAxB4DXNlG
— Few Seconds Later (@fewsecl8r) May 20, 2024
Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @fewsecl8r नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
आपने आजतक सड़क पर बहुत से अलग-अलग वाहनों को चलते हुए देखा होगा। किसी में AC लगा हुआ होता है तो कोई बिना AC वाला होता है। लेकिन क्या आपने कभी कोई भी Eco Friendly ऑटो रिक्शा देखा है। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑटो का वीडियो (Eco Friendly Auto Rickshaw) बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ऑटो के मालिक ने अपने ऑटो को एक चलता फिरता बगीचा बना डाला है।
इतना ही नहीं शख्स ने अपने ऑटो के चारों तरफ घास भी लगा दी है। इसी के साथ उसने ऑटो रिक्शा की छत पर छोटे-छोटे फूल के पौधे लगाए हुए हैं और उन सभी पौधों को धूप से राहत देने के लिए और गर्मी से बचाने के लिए उनके ऊपर एक नेट भी लगा दिया है। हैरानी की बात ये है कि शख्स ने इसके अलावा अपने ऑटो (Eco Friendly Auto Rickshaw) के एक हिस्से को पिंजरा बना कर उसके अंदर तोते भी रखे हुए हैं। यहीं कारण है जिसकी वजह से शख्स के इस ऑटो को अब लोग Eco Friendly ऑटो रिक्शा कह रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो (Eco Friendly Auto Rickshaw) को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @fewsecl8r नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को हज़ारों की संख्या में व्यूज मिल गए हैं। इसी के साथ अकाउंट यूजर ने इस वीडियो के कैप्शन में इसे ईको-फ्रेंडली ऑटो लिखा हुआ है।
अब लोग वीडियो (Eco Friendly Auto Rickshaw) पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- ये सही है यार। तीसरे यूजर ने भी शख्स के काम की सराहना करते हुए लिखा- बहुत सही यार।