ईको टूरिज्म बोर्ड विकसित करेगा 61 पर्यटन क्षेत्र
NULL
भोपाल : ईको पर्यटन विकास बोर्ड अगले वर्ष 27.45 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में 61 मनोरंजन एवं वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र का विकास करेगा। इसके अलावा डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से पन्ना, पेंच, कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, और संजय टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में ईको पर्यटन विकास होगा। इससे पर्यटन प्रेमियों को नये सुविधा सम्पन्न मनोरंजन क्षेत्र मिलेंगे।
यह जानकारी वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार की अध्यक्षता में हुई ईको पर्यटन विकास बोर्ड की साधारण सभा की बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया की पर्यटकों को बेहतर सुविधायें देने के लिए वन कर्मियों को अतिथि सत्कार, पर्यटन प्रबंधन, नाविक प्रशिक्षण,
साहसिक गतिविधियों आदि का प्रशिक्षण दिया गया। अतिथि सत्कार और साहसिक गतिविधियों के माध्यम से बोर्ड स्थानीय ग्रामीण युवाओं को भी रोजगार दिलवा रहा है। वन मंत्री ने गोपालपुर तितलीपार्क, कठौतिया, समर्धा, पनारपानी,(सतपुडा टाइगर रिजर्व) बोरिया माल, कुकरू, नौलखी, गुंजारी टापू, पथरिया हाट अमोदा गढ़ सिया चौकी, परसापानी आदि पर्यटन क्षेत्र की गतिविधियों की भी समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा गत 22 मई 2017 से ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल शुरू किया गया है। इससे जुलाई 2017 से फरवरी 2018तक 65 हजार 347 पर्यटकों ने टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में बुकिंग कराकर ईको पर्यटन का आनंद लिया, इससे एक करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व की प्राप्ति हो चुकी हैं। बैठक में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा नगरीय प्रशासन, खेल एवं युवक कल्याण पुरातत्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।