Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

धार्मिक कामों से पहले पड़ोसियों और संबंधियों की करें आर्थिक मदद

NULL

10:05 AM Jun 10, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना: पवित्र रमजान शरीफ के तीसरे जुम्मे की नमाज अदा करने से पहले हजारों मुस्लमानों को संबोधित करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि रमजान शरीफ बंदे का अपने रब्ब से इजहार-ए- इश्क का महीना है। बंदा अपने रब्ब को राजी करने के लिए उसके हुक्म के मुताबिक अपना वक्त गुजारता है। शाही इमाम ने कहा कि अल्लाह ताआला हमारी नीयतों को जानता है।

उसे पता है कि कौन दिखावे का भूखा प्यासा है और कौन सच्चा रोजेदार है। मौलाना ने कहा कि अल्लाह के प्यारे नबी हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहीवसल्लम रमजान शरीफ के पवित्र महीने में तेज चलने वाली हवा से भी ज्यादा फइयाका (दानी) थे। शाही इमाम ने कहा कि रमजान शरीफ में हमें चाहिए कि धार्मिक कामों से भी पहले आर्थिक रूप से कमजोर अपने पड़ोसियों व रिश्तेदारों की मदद करे। उन्होनें कहा कि पड़ौसी चाहे किसी भी धर्म से सबंध रखता हो, अगर वह भूखा है तो मुसलमान पर उसकी मदद करना फर्ज है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ताआला अपने उन बंदों से बहुत प्यार करता है जो कि उसके बंदों की मदद करते है।

शाही इमाम ने कहा कि इबादत से जन्नत मिलती है लेकिन खिदमत से खुदा मिलता है। इसलिए अगर हम चाहते है कि खुदा के दोस्त बन जाए तो बिना भेद-भाव के कमजोर इंसानों की मदद करें। शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान ने कहा कि रमजान का ये पवित्र महीना हमें इसी तरह प्यार, मोहब्बत और आपसी भाईचारे को बढ़ाने की प्रेरणा देता है। वर्णनयोग है कि आज रमजान शरीफ के तीसरे जुम्मे के मौके पर शहर भर की सभी मस्जिदों में भारी संख्या में नमाजी इकत्रित हुए। तकरीबन सभी मस्जिदों के बाहर सड़कों पर भी नमाज अदा की गई।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article