टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमेरिकी अर्थतंत्र मंदी में फंसने वाली है : अर्थशास्त्री

जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी मेर्कल ने शेयरहोल्डरों को दिये एक वार्षिक पत्र में अनुमान लगाया कि अमेरिकी अर्थतंत्र मंदी में फंसने वाली है और 2008 वित्तीय संकट के दबाव का सामना करेगा।

11:14 PM Apr 07, 2020 IST | Shera Rajput

जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी मेर्कल ने शेयरहोल्डरों को दिये एक वार्षिक पत्र में अनुमान लगाया कि अमेरिकी अर्थतंत्र मंदी में फंसने वाली है और 2008 वित्तीय संकट के दबाव का सामना करेगा।

बीजिंग : जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी मेर्कल ने शेयरहोल्डरों को दिये एक वार्षिक पत्र में अनुमान लगाया कि अमेरिकी अर्थतंत्र मंदी में फंसने वाली है और 2008 वित्तीय संकट के दबाव का सामना करेगा। 
सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पूर्व अध्यक्ष जेनेट एल येलन का मानना है कि इस साल की दूसरी तिमाही में अमेरिका की जीडीपी में कम से कम 30 प्रतिशत की कटौती आएगी। इससे पहले अमेरिकी श्रम मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया था कि मार्च में अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.4 प्रतिशत थी, लेकिन येलन ने कहा कि स्थिति इस से और बिगड़ चुकी है। बेरोजगारी दर 12-13 प्रतिशत हो गयी है और यह दर और बढ़ेगी। 
उधर जर्मन चांसलर मेर्कल ने कहा कि महामारी का संकट यूरोपीय संघ की स्थापना के बाद सब से बड़ा परीक्षण है। विभिन्न पक्षों को हाथ मिलाकर संकट को दूर करना चाहिए। जर्मनी यूरोपीय आयोग द्वारा सदस्य देशों को कर्ज देने का स्वागत करता है, ताकि कोविड-19 के महामारी के अर्थतंत्र पर हुए नुकसान को कम कर सके। साथ ही मेर्कल ने कहा कि जर्मनी इस प्रॉजेक्ट के लिए 7 अरब यूरो की गारंटी देने को तैयार है। वहीं इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपी कोनते ने मत्रिमंडल की बैठक के बाद टीवी पर भाषण देते हुए कहा कि इटली अर्थतंत्र को प्रेरित करने के लिए सिलसिलेवार कदम उठाएगा और बाजार में कुल 7.5 खरब यूरो डालेगा। यह इटली के इतिहास में सब से बड़े पैमाने वाला आर्थिक हस्तक्षेप कदम होगा। 
Advertisement
Advertisement
Next Article