Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अर्थव्यवस्था हुई सुदृढ़ : गोपाल कृष्ण

NULL

02:03 PM Dec 30, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिली: पूर्व सांसद और साहित्यकार डॉ. शंकर दयाल सिंह की स्मृति में उनके जन्मदिवस के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में शंकर स्मृति व्याख्या 2107 का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय था- ‘भारतीय अर्थव्यवस्थाः परिदृश्य एवं चुनौतियां’ और इसके मुख्य वक्ता थे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं बैंक आफ बड़ौदा के निदेशक श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे सांसद श्री प्रताप रूड़ी, विशिष्ट अितथि थीं प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. सरोजनी प्रीतम और अध्यक्षता की प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं डीपीएस सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार ने।

सम्मान्य अतिथियों के द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। श्रीमती रश्मि सिंह ने मंचस्थ अतिथियों और सभागार में उपस्थित श्राेताओं का स्वागत किया। ‘भारतीय अर्थव्यवस्था : परिदृश्य एवं चुनौतियां’ विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में भारत की अर्थव्यवस्था अच्छी हुई है तथा यह और भी सुदृढ़ होती जा रही है। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग के महत्व को रेखांकित करते हुए उनके विविध आयामों को सार्थक उल्लेख किया।

उन्होंने आय में असमानता, कृषि से उपयुक्त आय, औद्योगिक क्षेत्रों द्वारा मांग के अनुरूप निर्माण और व्यवस्थित वितरण, रोजगार की सीमितता इत्यादि समस्याओं को अर्थव्यवस्था की चुनौतियों के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए अनेक कदम उठाए हैं, जिनमें जीएसटी, स्टार्टअप जैसे निर्णय काफी कारगर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भूमि-अधिग्रहण को ठीक करने की भी आवश्यकता है, जो कि सरकार के ध्यान में है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article