ED: ईडी ने विकास दुबे की 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क की , यहां देखें पूरा विवरण
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे की 10 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क की, जिसे उसने अपने रिश्तेदारों और सहयोगी के नाम पर खरीदा था।
07:20 PM Nov 01, 2022 IST | Desk Team
ईडी ने आज के दिन यूपी के मशूह गैंगस्टर विकास दुब की सारी संपत्ति जब्त कर ली है। इस विकास दुबे यूपी में आतंक मचा रखा था और बेनामी संपत्त अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीद रखी थी।
Advertisement
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि दुबे(Dubey) की 10 crore रुपये की संपत्ति को जब्त कर ली है। जिसके चलते कथित तौर पर जयकांत के नाम पर थी । हालांकि, जो दुबे का बहुत करीबी था। गौरतलब है कि यह सारी संपत्तियां कानपुर और आसपास के इलाकों में मौजूद है। लेकिन जब तलाशी अभियान के दौरान ईडी को दुबे की 28 से अधिक अवैध संपत्तियां मिली है।

Advertisement
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मशूहर गैंगस्टर दुबे((Dubey)) अपनी पत्नी ऋचा दुबे, बहन और रिश्तेदारों और सहयोगियों के नाम जमीन पर कब्जा करता था। विकास दुबे, 3 जुलाई, 2020 के बिकरू उग्रवादी हिंसा का मुख्य आरोपी था । हालांकि, जिसमें उसके घर पर छापा मारने गए आठ पुलिसकर्मियों की उसने और उसके सहयोगियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Advertisement