For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Money Laundering Case : झारखंड सीएम सोरेन के मीडिया सलाहकार से ED कर सकती है पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद से अवैध खनन और जबरन वसूली से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर सकता है।

11:45 PM Jul 31, 2022 IST | Shera Rajput

प्रवर्तन निदेशालय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद से अवैध खनन और जबरन वसूली से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर सकता है।

money laundering case   झारखंड सीएम सोरेन के मीडिया सलाहकार से ed कर सकती है पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद से अवैध खनन और जबरन वसूली से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर सकता है।
Advertisement
सूत्रों के मुताबिक ईडी रांची स्थित कार्यालय में उनके बयान दर्ज कर सकती है। सोरेन के एक अन्य करीबी पंकज मिश्रा को एक अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है।
ईडी ने हाल ही में एक अंतदेर्शीय पोत एम.वी. इन्फ्रालिंक-3 जब्त किया था, जिसका कथित तौर पर मिश्रा इस्तेमाल कर रहा था।
ईडी ने पिछले मंगलवार को इस सिलसिले में तलाशी ली थी।
Advertisement
ईडी के एक अधिकारी ने कहा था, ‘उक्त अंतदेर्शीय पोत साहेबगंज के सुकरगढ़ घाट से बिना परमिट के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। अवैध रूप से खनन किए गए पत्थर के चिप्स, पत्थर के शिलाखंडों के परिवहन के लिए पंकज मिश्रा और अन्य की मिलीभगत से राजेश यादव उर्फ दहू यादव के इशारे पर जहाज का संचालन किया जा रहा था।’
जहाज की अनुमानित लागत करीब 30 करोड़ रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मुफस्सिल थाने में जहाज के मालिक एमवी इंफ्रालिंक-3 के खिलाफ बंगाल फेरी एक्ट की धारा 25, 30 और आईपीसी की धारा 188, 282, 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इससे पहले बिष्णु यादव और पवित्रा यादव द्वारा संचालित मां अंबा स्टोन वर्क्‍स के दो अवैध रूप से संचालित स्टोन क्रशर को फ्रीज करने के साथ-साथ मौजा मझिकोला, साहेबगंज में पाए गए तीन एचवाईवीए ट्रकों को बिना किसी खनन चालान के अवैध रूप से खनन किए गए स्टोन चिप्स, बोल्डर ले जाने से रोक दिया गया था।
इसी तरह इस संबंध में साहेबगंज थाने के गिरवाबादी में आईपीसी की धारा 379, 414 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
ईडी ने 50 बैंक खातों में पड़ी 13.32 करोड़ रुपये की नकदी, 5.34 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, अवैध रूप से संचालित स्टोन क्रशर और मिश्रा, यादव और उनके सहयोगियों से संबंधित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों की जब्ती की थी।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×