‘मातोश्री’ के 4 लोगों के खिलाफ ED का नोटिस तैयार है : नारायण राणे
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के नेता नारायण राणे ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ‘‘पता’’ चला है कि उपनगर बांद्रा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के ‘‘चार लोगों’’ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस तैयार है।
12:16 AM Feb 19, 2022 IST | Shera Rajput
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के नेता नारायण राणे ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ‘‘पता’’ चला है कि उपनगर बांद्रा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के ‘‘चार लोगों’’ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस तैयार है।
Advertisement
राणे ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे पता चला है कि मातोश्री के चार लोगों के लिए प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस तैयार है।’’
खासदार विनायक राऊत यांच्यासाठी खास बातमीलवकरच सुशांतसिंग व सामुदायिक बलात्कार करून तिची हत्या केली त्या दिशा सालियन या दोघांचीही आत्महत्या नव्हे हत्या झाली त्यांचीही चौकशी परत होईल एवढेच नाही तर मातोश्रीच्या चौघांवर ईडीची नोटीस तयार असल्याचे कळाले.— Narayan Rane (@MeNarayanRane) February 18, 2022
उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा सदस्य विनायक राउत के लिए यह खास खबर है। एक बार ऐसा हो गया तो वह और उनके बॉस कहां भागेंगे?’’
Advertisement
Advertisement