W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaypee Group की कंपनियों पर ED का छापा, 1.70 करोड़ नकद बरामद

दिल्ली-मुंबई में जेपी समूह के ठिकानों पर छापेमारी

08:15 AM May 26, 2025 IST | IANS

दिल्ली-मुंबई में जेपी समूह के ठिकानों पर छापेमारी

jaypee group की कंपनियों पर ed का छापा  1 70 करोड़ नकद बरामद

प्रवर्तन निदेशालय ने घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामले में जेपी समूह की कंपनियों पर छापा मारा। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और मुंबई में 15 स्थानों पर छापेमारी के दौरान 1.70 करोड़ नकद और कई वित्तीय दस्तावेज बरामद हुए। यह कार्रवाई धन शोधन के मामले की जांच के तहत की गई।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के एक मामले में दिल्ली और मुंबई सहित चार शहरों में जेपी समूह की कंपनियों और उनके प्रवर्तकों/निदेशकों के परिसरों पर छापेमारी की। केंद्रीय एजेंसी ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और मुंबई में 15 स्थानों पर 23 मई को छापेमारी की। इस दौरान कई वित्तीय कागजात, डिजिटल डिवाइस और अचल संपत्तियों के कागजात बरामद हुए, जो इन कंपनियों के प्रवर्तकों, उनके परिवार के सदस्यों और समूह की कंपनियों के नाम पर हैं। इसके अलावा 1.70 करोड़ रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। यह कार्रवाई समूह की कंपनियों जेपी इंफ्राटेक, जयप्रकाश एसोसिएट्स (जेएएल) और अन्य के खिलाफ धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में की गई है।

Jaypee Group पर ED का शिकंजा, 12 हजार करोड़ की धोखाधड़ी में छापेमारी

चारों शहरों में जेएएल और संबंधित कंपनियों के परिसरों के अलावा उनके प्रवर्तकों/निदेशकों के घरों तथा कार्यालयों की भी तलाशी ली गई। कुछ ऐसी कंपनियों पर भी छापेमारी की गई, जिनके जेएएल के साथ कारोबारी रिश्ते हैं। इनमें गौरसंस इंडिया, गुलशन होम्ज और महागुन रियल एस्टेट शामिल हैं। जेएएल, जेपी इंफ्राटेक (जेआईएल) और सहयोगी कंपनियों और उनके प्रवर्तकों/निदेशकों के खिलाफ दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) तथा उत्तर प्रदेश पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए थे। इन्हीं एफआईआर को आधार बनाकर ईडी ने जांच शुरू की थी।

इन कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने जेपी विशटाउन (जेआईएल) और जेपी ग्रीन्स (जेएएल) के प्रोजेक्ट में निवेश के लिए घर खरीदने वालों को आकर्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की। ईडी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Advertisement
×