TMC ने तीसरी बार चुनावी घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम किया स्थगित
तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम को रविवार को तीसरी बार टाल दिया।
02:29 PM Mar 14, 2021 IST | Desk Team
Advertisement
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में मतदान होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में प्रदेश की सत्ता में काबिज तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम को रविवार को तीसरी बार टाल दिया। हालांकि, कार्यक्रम स्थगित करने का अभी तक कोई कारण नहीं बताया गया है।
Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रविवार शाम को अपने कालीघाट स्थित आवास पर पार्टी का घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम था। वरिष्ठ तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। इसे जल्द जारी किया जाएगा।’’ उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह नौ मार्च को घोषणा पत्र जारी करेगी लेकिन कोलकाता में आग की घटना और नौ लोगों की मौत के बाद पार्टी ने इस कार्यक्रम को 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया।
राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने 10 मार्च को पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम में चुनाव अभियान के दौरान मुख्यमंत्री बनर्जी पर हुए कथित हमले की पृष्ठभूमि में गत बृहस्पतिवार को भी घोषणा पत्र जारी नहीं किया। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पांच मार्च को पार्टी के 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव होने हैं, जिसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी और नतीजे दो मई को आएंगे।
Advertisement
Advertisement