शिवसेना सांसद संजय राउत पर ED की कार्रवाई BJP की प्रतिशोध की राजनीति : TMC
तृणमूल कांग्रेस ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश बताया।
04:54 AM Aug 01, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
तृणमूल कांग्रेस ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘‘विपक्ष की आवाज’’ को दबाने की कोशिश बताया।
Advertisement
शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को दक्षिण मुंबई में स्थित ईडी के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कहा कि वह झुकेंगे नहीं और न ही पार्टी छोड़ेंगे।
Advertisement
टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने ईडी के छापों की निंदा करते हुए इसे प्रतिशोध की राजनीति बताया।
Advertisement
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह संसद के भीतर और बाहर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है। संसद के भीतर आप (भाजपा नीत केंद्र) सांसद को निलंबित कराते हैं और बाहर, आप विपक्षी नेताओं को धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं।’’
सेन ने कहा, ‘‘संजय राउत के आवास पर छापा प्रतिशोध की राजनीति को दर्शाता है।’’

Join Channel