India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

जग में रह जाएंगे तेरे बोल...

12:15 AM Aug 16, 2023 IST
Advertisement
प्यार शब्द बहुत छोटा है, परन्तु इसके भाव बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और इसके महत्व को सदियों से महसूस किया जाता है, समझा जाता है, परन्तु फिर भी इस उम्र में आकर कई बार हम चूक जाते हैं, क्योंकि इस उम्र में हमें इमोशनल, फिजिकल दर्द होते हैं, रिश्तों के दर्द होते हैं, तो अपना आपा भी खो देते हैं, परन्तु हम सबको यह याद रखना है एक दिन हम सबने मिट्टी  में मिल जाना है। याद जो सबको रह जाएगा वो आपके किसी को बोले हुए मीठे बोल या किसी के लिए कुछ अच्छा किया हुआ काम है। जैसे हम बड़े होते जाते हैं हमारे अनुभव भी बढ़ते जाते हैं। हमें जिन्दगी की सच्चाई समझ आनी शुरू हो जाती है, तो हम चाहते हैं हमारे बच्चे हमारे अनुभव से कुछ सीखें। हम उन्हें हर बात पर समझाने की कोशिश करते हैं, परन्तु वो अभी अनुभवहीन होते हैं तो उन्हें लगता है हम उन्हें हर बात पर शिक्षा देते हैं। ऐसे ही हमारे एक सदस्य ने मुझसे बात की मैडम जी हमारे बच्चे सुनते नहीं तो मुझे बहुत गुस्सा आता है तो मैंने उन्हें बड़े प्यार से समझाया कि यह उम्र गुस्सा खाने की नहीं है। मैं आपकी बात बहुत समझती हूं क्योंकि आपको लगता है आपको जिन्दगी का अनुभव है और उन्हें लगता है कि आप पुराने जमाने के हो, अब जमाना बदल चुका है, परन्तु मैं आपको कहती हूं कि इस उम्र में आप अपने आप को शांत रखिये। अपने बोलने में जितनी मिठास ला सकते हो लाओ। अभी मैं जानती हूं कहने और करने में बहुत मुश्किल है। परन्तु प्यार से बोलने, प्यार करने से मीठा बोलने से कई समस्याएं हल हो जाती हैं। हमारे बहुत से सदस्य दुनिया से गए हैं परन्तुु कुछ ऐसे सदस्य हैं जो कभी भूले नहीं भुलाए जा सकते। उनकी मीठी बातें, उनके अच्छे  सुझाव याद रहते हैं। यहां तक कि अश्विनी जी की ही बात कर लो, घर हो या ऑफिस या उनके चुनाव क्षेत्र के लोग बात-बात पर उनको याद करते हैं और यही कहते हैं कि उनके जैसा व्यक्ति नहीं देखा। हर व्यक्ति को प्यार से बोलते थे, उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करते थे, परन्तु अगर कुछ नहीं भी कर सकते तो उनके प्यार के बोल और अपनापन सबको याद रहता है। क्योंकि नानक दुखिया सब संसार। हर एक को कोई न कोई दुख है, कष्ट है। सबके लिए जीवन एक चैलेंज है, साथ ही यह एक स्टेज या मंच की तरह है जहां सबको अपने-अपने रोल निभाने हैं। चाहे हंसकर, चाहे रोकर तो हंस कर क्यों न चला जाए और हमेशा ईश्वर का शुक्रिया करो यानि धन्यवाद करो कि आप करोड़ों लोगों से अच्छे हैं। ईश्वर ने आपको बहुत कुछ दिया है। अब आप भी औरों को देना सीखो। 
मेरी सब बातें सुनने के बाद उस सदस्य ने कहा कि मैडम जी आपने ऐेसी दुनिया नहीं देखी जहां छल-कपट है। अपने धोखा दे जाते हैं। ईश्वर करे आपके नजदीक कभी कोई दुख न आए और आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहें तो मैंने उनकी तरफ देखते हुए कहा कि यही तो मैं आपको समझा रही हूं कि सबके अन्दर दुख है, परन्तु आपके अन्दर का दुख-तकलीफ आपने ही उसका समाधान ढूूंढना है और कोई नहीं कर सकता और आपके तो सामने हैं अभी 3 साल पहले मैंने  अपने पति को मात्र 62 साल की उम्र में खोया है। इससे बड़ा दुख कोई हो ही नहीं सकता। जिस व्यक्ति का पल-पल का साथ हो उस व्यक्ति का आपकी जिन्दगी में से चले जाना इससे बड़ा दुख, कष्ट नहीं हो सकता। परन्तु मैं अपना दुख छुपाकर मुंह पर मुस्कान रखकर आपके लिए काम भी कर रही हूं और आपको मिल भी रही हूं। मेरे कहने का भाव है कि हर एक के अन्दर दुख हैै। आप जरा यह सोचो कि अगर मैं मुस्कान के साथ आपको न मिलूं तो आज जो बात आप मेरे साथ बांट रहे हो, बांटोगे आपको तो यही लगता है न मैडम के पास जाओ और अपना दुख हल्का करो। अगर मैं ही आपको रोते मिलूंगी तो आप कैसे अपना दुख मेरे से शेयर करोगे, तो उस सदस्य ने बड़ी सी हामी भरी और उसे बड़ी राहत मिली, तो मैंने उसे अपनी सदस्य आशा चौधरी, प्रेम सूद, शारदा जी अन्य अनेक उदाहरण दिए।
Advertisement
Next Article