India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

लो अब खुशियां बांटो...

01:32 AM Aug 23, 2023 IST
Advertisement
अब छुट्टियां समाप्त, अब आप सब मिलकर अपने जीवन की खुशियां बांटो। वाह! भई कमाल है जब हम छोटे होते थे तो छुट्टियों का बहुत स्वागत करते थे। यहां तक कि जब गर्मी की छुट्टियां होती थी तो हमारा खुशी का ठिकाना नहीं रहता था। यहां तक कि एक दिन टीचर नहीं आती थी तो कितनी खुशी होती थी। परन्तु वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्यों का तो अजब ही हाल है। छुट्टियां होती हैं तो सबको बड़ी घबराहट हो जाती है और सबके फोन, मैसेज आने शुरू हो जाते हैं, प्लीज छुट्टियां मत करें…बड़ी मुश्किल से सबको समझाना पड़ता है कि इतनी गर्मी है, आप बीमार हो जाओंगे तो जैसे-तैसे छुट्टियां करते हैं। अब तो मैंने उनके लिए आनलाइन प्रोग्राम शुरू कर दिए हैं जिससे वह बहुत व्यस्त रहते हैं। यही नहीं, वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्यों के आपस में इतने ग्रुप बन गए हैं कि वो आपस में मिलते हैं, सैर करते, पिकनिक करते हैं, क्योंकि इस उम्र में जो अकेले रह गए हैं उन्हें सहारे की जरूरत होती है या जो लोग कहीं अकेले आ-जा नहीं सकते उन्हें सहारे की या साथ की जरूरत होती है। सो सभी ब्रांच के अपने-अपने ग्रुप भी बन गए हैं। सभी एक-दूसरे से व्हाट्सएप, फेसबुक के साथ जुड़े हुए हैं। अब सभी ब्रांचें खुल गई हैं, सो सभी आपस में खुशियां बांटें, मिलें-जुलें, अपनी ब्रांच की एक्टिविटी में हिस्सा लें। आप सबको मालूम है कि हम वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के 19 साल पूूरे करके 20वें साल में प्रवेश कर रहे हैं। सभी ब्रांच के अपने-अपने साल हैं। कोई 17वें साल में, कोई 10, 15, 13, 12 साल में प्रवेश कर रहे हैं तो इस साल ब्रांच में वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाना चाहिए, क्योंकि इक_े फंक्शन के लिए अभी उचित स्थान नहीं मिल रहा है। इसलिए सबको अपनी-अपनी ब्रांच में वार्षिक समारोह मनाना होगा। आप सबके साथ जो मुझे  19 सालों का अनुभव हुआ है जो कुछ खट्टा-मि_ïा आप सबके साथ आपके वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के फेसबुक पेज पर बांटूगी, जो कोई काल्पनिक कहानी या अनुभव हैं, लोगों की आपबीती सच्ची बातें हैं, जो कइयों का मार्ग दर्शन करेंगी। 
ङ्क्षद्घकइयों को प्रेरित करेंगा, कइयों को अपने जीवन का रास्ता दिखाएंगी। अगर आपके जीवन का अनुभव या कोई ऐसी सच्ची बात है। जिसे आप समाज में बांटना चाहते हो तो मुझे भेजें। मैं बिना किसी का नाम लिए उस सच्ची घटना को सबसे शेयर करूंगी। अगर सुखद है तो सबको अपने जीवन में उतारने के लिए कहूंगी। अगर दुखद है तो उससे आप सबको कुछ सीखने के लिए कहूंगी और कोई ऐसी मुश्किल है तो आप सबको उसका समाधान ढूंढने के लिए कहूंगी। कुछ ऐसे वाकये भी हैं जो सबको हंसाएंगे, कुछ ऐसे भी हैं जो सबको रुलाएंगे। सब अपने-अपने कमेंट, सुझाव, प्रशंसा भरी अच्छी-अच्छी बातें लिखना ताकि सब हम 19वें साल के सफर को अच्छे से काटते हुए 20वें साल में प्रवेश करें।
Advertisement
Next Article