Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई एचटेट आवेदन की तिथि, अब नम्वबर तक कर सकेंगे आवेदन

NULL

02:00 PM Nov 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

भिवानी: प्रदेश के उन हजारों भावी अध्यापकों के लिए खुशखबरी है, जो किन्ही कारणों से एचटेट परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए। शिक्षा बोर्ड से आवेदन से वंचित बच्चों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर से बढ़ाकर 13 नवंबर तक कर दी है। 23-24 नवंबर को होने वाली दिसंबर-2017 की एचटेट यानि भावी अध्यापकों की परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड ने एक नवंबर से 10 नवंबर तक का समय दिया था। अब आवेदन करने वालों की संख्या अधिक देखते हुए बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया और इसे 10 नवंबर से बढ़ाकर 13 नवंबर कर दिया है। शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इससे आवेदन करने से वंचित या अंतिम दिन परेशान होने वाले बच्चों को फायदा होगा।

साढ़े तीन लाख के करीब आए आवेदन

बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 10 नवंबर दोपहर तीन बजे तक कुल 3 लाख 59 हजार 766 बच्चों ने आवेदन किया है। जिनमें लेवल-1 के लिए एक लाख 17 हजार 245 बच्चों ने, लेवल-2 के लिए 73 हजार 552 बच्चों ने तथा लेवल-3 के लिए 45 हजार 52 बच्चों ने आवेदन किया है। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि लेवल एक व दो के लिए संयुक्त आवेदन करने वालों की संख्या 8 हजार 701, लेवल एक व दो के लिए 2 हजार 363 बच्चों ने तथा तीनों लेवलों के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 6 हजार 509 है।

फीस बढ़ोतरी नहीं होगी वापस

बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि आवेदन की अंतिम बढऩे से आनन-फानन में आवेदन करने वाले तथा आवेदन से किन्ही कारणों से वंचित बच्चों को लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि आवेदन फीस पर हो रहे विरोध या सियासत गलत है, क्योंकि आवेदन की फीस तीन साल बाद तीनों लेवल के लिए मात्र 300 रुपये बढ़ी है, जिसे अब वापस लेना संभव नहीं है।

– कृष्णसिंह

Advertisement
Advertisement
Next Article