W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्नाटक में शिक्षा विभाग से चूक! छात्र के एंट्रेंस एग्जाम पर दिखा एक्ट्रेस सनी लियोनी का फोटो, प्रशासन हैरान

बयान में कहा गया, “उम्मीदवार को एक फोटो अपलोड करना होगा. सिस्टम जो भी फोटो फाइल में संलग्न करता है उसे लेता है. जब हमने उम्मीदवार से पूछा कि क्या उसने अपने एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की फोटो लगाई है,

02:04 PM Nov 09, 2022 IST | Desk Team

बयान में कहा गया, “उम्मीदवार को एक फोटो अपलोड करना होगा. सिस्टम जो भी फोटो फाइल में संलग्न करता है उसे लेता है. जब हमने उम्मीदवार से पूछा कि क्या उसने अपने एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की फोटो लगाई है,

कर्नाटक में शिक्षा विभाग से चूक  छात्र के एंट्रेंस एग्जाम पर दिखा एक्ट्रेस सनी लियोनी का फोटो  प्रशासन हैरान
कर्नाटक में एक छात्र से साथ एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो की जगह एक्ट्रेस सनी लियोनी की तस्वीर दिखने से शिक्षा विभाग चौंक गया। दरअसल, कर्नाटक में शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 के लिए परीक्षा आयोजित की जाने वाली थी लेकिन एडमिट कार्ड में एक्ट्रेस की फोटो दिखने से बवाल पैदा हो गया। शिक्षा विभाग ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई और साइबर यूनिट के अधिकारियों ने इस घटना की जांच करना शुरू कर दी ।
Advertisement
एडमिट कार्ड साइबर सेंटर से किया था डाउनलोड
आपकों बता दें कि परीक्षा देने वााला छात्र कैंडिडेट चिकमगूलर जिले के कोप्पा का रहने वाला है और कर्नाटक के शिवमोग्गा में शिक्षक पदे के लिए पूर्ण रूप से आवेदन किया था। परीक्षा रविवार को आयोजित होने वाली थी औऱ छात्र ने परीक्षा देने के लिे साइबर सेंटर से टिकट हॉल डाउनलोड किया। इस मामले को लेकर राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि इस गलती ने लिये शिक्षा विभाग की कोई भी गलती नहीं है।
Karnataka Teacher Recruitment: Registration for 15000 vacancies to begin on  March 23 | Jobs
Advertisement
गलती का पूरा श्रेय शिक्षा विभाग को जाता
एडमिट कार्ड पर गलत फोटो आने पर कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया   नायडू ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर कटाक्ष करते हुए कहा कि छात्र के प्रवेश कार्ड पर एक्ट्रेस सनी लियोनी की तस्वीर छापने का पूरा श्रेय शिक्षा विभाग को ही जाता है और अब इस गलती ने इनकार कर रहे है।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×