Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला बोले, नागरिक संशोधन कानून लागू करने को लेकर कैबिनेट लेगी फैसला

13डिग्री सेल्सियस तापमान और ठिठुरती ठंड व तेज हवाओं के बीच 65वें राष्ट्रीय स्कूल खेल मुकाबलों के दौरान गुरू नानक स्टेडियम लुधियाना में उदघाटन के लिए बतौरे मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे

03:20 PM Dec 20, 2019 IST | Shera Rajput

13डिग्री सेल्सियस तापमान और ठिठुरती ठंड व तेज हवाओं के बीच 65वें राष्ट्रीय स्कूल खेल मुकाबलों के दौरान गुरू नानक स्टेडियम लुधियाना में उदघाटन के लिए बतौरे मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे

लुधियाना : 13डिग्री सेल्सियस तापमान और ठिठुरती ठंड व तेज हवाओं के बीच 65वें राष्ट्रीय स्कूल खेल मुकाबलों के दौरान गुरू नानक स्टेडियम लुधियाना में उदघाटन के लिए बतौरे मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिंगला ने उस वक्त शानदार मिसाल पैदा की, जब उनका कई घंटों से इंतजार कर रहे अलगअलग प्रदेशों से आएं हुए स्कूली बच्चों से मिलने उन्होंने माननीय अतिथिगण का लाबादा छोडक़र मुलाकात के लिए उनके बीच मैदान में जा पहुंचे। 
Advertisement
उदघाटन के अवसर पर गुब्बारे छोडऩे के बाद विजय इंद्र सिंगला और उनके साथ आए कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ऊपर गलियारों में बने मंच पर जाने की बजाएं मैदान में विभिन्न राज्यों के खिलाडिय़ों से मिलने लगे। 
यहां उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार हुआ होंगा, जब कोई मुख्य अतिथि नैशनल आयोजन में भाग लेने आएं खिलाड़ियों से विशेष रूप से मिलने मैदान में अपनी मर्जी से पहुंचा होगा। 
देश के विभिन्न हिस्सों से जिनमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्ताखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, महाराष्ट्र और केरला व मणिपुर जैसे प्रांतों से हिस्सा लेने आएं विद्यार्थी केबिनेट मंत्रियों के इस व्यवहार से काफी गदगद थे। इस दौरान उन्होंने अपनी मुश्किलों को अवगत करवाते हुए पंजाब की मेजबानी की काफी तारीफ की।
– रीना अरोड़ा
 
Advertisement
Next Article