टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी भरने की जरूरत : अश्विनी चोपड़ा

NULL

03:11 PM Feb 02, 2018 IST | Desk Team

NULL

इसराना : अश्विनी चोपड़ा ने बुधवार को जौंधन कलां में जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संस्कार में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हो कर प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमेन जागिंद्र शर्मा ने की व संचालन प्रिंसिपल रेखा कामरा ने किया। सांसद अश्विनी चोपड़ा ने कहा कि आज बच्चों में शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भरने की जरूरत है। अभिभावकों के साथ साथ अध्यापक वर्ग की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने कत्र्तव्य का सही ढंग से पालन कर देश व समाज के लिए योगदान दे।

इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का धमाल मचाया। सांसद ने किए कई उद्ïघाटन व इलेक्शन में साथ देने की हामी भरवाई। इसराना के बीडीपीओ कार्यलय के मिटिंग हाल में बुलाई गई पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों के साथ बैठक में सांसद चोपड़ा ने कहा कि वह काफी समय पहले से ही इलेकशन मूड़ में आ चुके हे। गांव गांव जाकर लागों की समस्याओं को हल कराया जा रहा है। इस मौके पर सांसद ने समिति सदस्यों की समस्याओं को जाना।

समिति सदस्यों ने सांसद चोपड़ा को विकास कार्यो के लिए पर्याप्त अनुदान न मिलने का दुखड़ा सुनाया तो सांसद चोपड़ा ने सीएम से मिल कर अनुदान दिलाने का भरोसा दिलाया। सांसद चोपड़ा ने इसराना में हांडा वाली चोपाल, कारद में मंदिर के पास वाले तालाब पर बनाए गए गऊघाट के अलावा आधा दर्जन गलियों का उदघाटन किया। इस मौके पर धर्मपाल जागलान, पंचायत समिति चेयरमेन ऋषिपाल कौशिक, वाईस चेयरमेन ऊषा सराहा, सरपंच रणसिंह काला जागलान, अनिल मलिक, लहणा सिंह, सतबीर सिंह, रामेहर, ओमप्रकाश, पालेराम, हवासिंह व मौजूद रहे।

बच्चे राष्ट्र की धरोहर : सांसद : बच्चे ही राष्ट्र की धरोहर है जनता सीनियर सैकड्ररी स्कूल के बच्चों ने जो सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाया है और मंच पर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया है इससे ओर भी जौश पैदा होता है कि ग्रामीण आंचल में अब नई-नई प्रतिभाएं निखर का सामने आ रही है। जनता सीनियर सैकड्ररी स्कूल के बच्चों ने जो कर दिखाया है वह दिल्ली मुम्बई कलकता के स्कूलों के बच्चे भी नही कर सकते। छोटे छोटे बच्चों को जो टेलंट छुपा है इसको निखारने का जो काम स्कूल कर रहे है वह प्रदेश के साथ देश और उन ऊभरते हुए बच्चों के सुनहरी भविष्य की कामना करते है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– महिपाल

Advertisement
Advertisement
Next Article