For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ का असर, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

IMD का अलर्ट, राजस्थान के 11 जिलों में बारिश की चेतावनी

07:29 AM May 05, 2025 IST | IANS

IMD का अलर्ट, राजस्थान के 11 जिलों में बारिश की चेतावनी

राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ का असर  कई जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ के चलते कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और बिजली कटौती हो रही है। किसानों को फसल खराब होने की चिंता है, जबकि शादी के सीजन में लोगों को भी परेशानी हो रही है।

देश के कई राज्यों में पश्चिम विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है। राजस्थान में सोमवार सुबह से ही तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। इस दौरान ब्यावर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में मौसम का खास असर दिखाई दिया। सवेरे से ही तेज आंधी और अंधड़ के साथ बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार की सुबह से ब्यावर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। अचानक हुई बारिश और तेज ठंडी हवा से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बादलों की गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती की गई है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। वहीं, चित्तौड़गढ़ में भी पश्चिमी विक्षोभ का देखने को मिला। सवेरे से ही तेज आंधी और अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ।

सोमवार को भी राजस्थान के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं। जिसे लेकर मौसम विभाग ने आज भी 11 जिलों में बारिश, वज्रपात और तेज आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।इधर, मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को राज्य के चूरू जिले में ओला वृष्टि और राज्य में मेघगर्जन के साथ हुई हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा वर्षा शेरगढ़ (जोधपुर) में 63 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा कुछ जिलों में हीट वेव का असर भी रहा। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान में विधायक ने मांगी ढाई करोड़ की घूस, ASB ने किया गिरफ्तार

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 35.8 डिग्री, अलवर 37.8 डिग्री, जयपुर में 36.7 डिग्री, सीकर में 36.0 डिग्री, कोटा में 37.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री, बाड़मेर में 39.6 डिग्री, जैसलमेर में 39.6 डिग्री, जोधपुर में 37.3 डिग्री, बीकानेर में 35.0 डिग्री, चूरू में 35.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 38.2 डिग्री और माउंट आबू में 27.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बारिश से मौसम थोड़ा ठंडा हुआ है लेकिन दिक्कतें भी कम नहीं हैं। खेतों में पड़ी गेहूं की फसल खराब होने की आशंका से किसान परेशान हैं। दूसरी तरफ शादी का सीजन होने से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को भी मौसम इसी तरह बना रह सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×