For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Eid 2025: इन एक्ट्रेसेस के अनारकली सूट से लें इंस्पिरेशन, लगेंगी एकदम क्लासी

11:26 AM Mar 25, 2025 IST | Anjali Dahiya
eid 2025  इन एक्ट्रेसेस के अनारकली सूट से लें इंस्पिरेशन  लगेंगी एकदम क्लासी

एक परफेक्ट ईद लुक के लिए आप ऐश्वर्या राय की तरह इस कलीदार व्हाइट अनारकली सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

इस सूट पर डिटेल्ड कश्मीरी धागे और गोटा-पट्टी का काम किया गया है

आप सारा अली खान के इस ब्लू और गोल्डन कलर के अनारकली सूट को भी ईद के मौके पर कैरी कर सकती हैं, साथ ही मैचिंग दुप्पट्टा लेकर आप हुस्न की मल्लिका लगेंगी

कैटरीना कैफ का ब्लश पिंक एम्ब्राइडरी वाला अनारकली सूट एक सिंपल लेकिन खूबसूरत एथनिक आउटफिट है

मिनिमल मेकअप और स्टेटमेंट एक्सेसरीज़ के साथ आप भी इस लुक को ईद पर रिक्रिएट कर सकती हैं

ईद के मौके पर रॉयल लुक चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना के इस रेड और गोल्डन एम्ब्राइडरी वाले अनारकली सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

एक्ट्रेस की तरह आप भी बालों का जूड़ा बनाकर और गोल्डन ज्वैलरी पहनकर क्लासी लग सकती हैं

फ्लोरल प्रिंट और एयरी प्लीटेड स्कर्ट के साथ सोनम का लॉन्ग रेड अनारकली सूट भी आप ईद के लिए कैरी कर सकती हैं, ये आउटफिट भी आपको रॉयल लुक देगा

करीना कपूर खान गोल्डन बॉर्डर वाले व्हाइट कलर के सूट और चूड़ीदार में बला की खूबसूरत लग रही हैं

एक्ट्रेस ने लंबे झुमके पहने हैं और जूड़ा और जूतियों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है, ईद के मौके के लिए ये परफेक्ट सूट रहेगा

कृति सेनन ने लॉन्ग हैवी वर्क वाले सूट के साथ नेट का दुपट्टा लिए हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं

ईद पर क्लासी लगने के लिए आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं

Hina Khan Photoshoot :चेहरे पर कॉन्फिडेंस, बिना विग पहने फिर कैमरे के सामने इठलाईं हिना खान

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×