For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Eid Mubarak: दोस्तों और परिवार को इन खूबसूरत संदेशों के साथ दें ईद की मुबारकबाद

ईद पर भेजें ये बेहतरीन संदेश और बढ़ाएं अपनों की खुशियां

05:27 AM Mar 31, 2025 IST | Khushi Srivastava

ईद पर भेजें ये बेहतरीन संदेश और बढ़ाएं अपनों की खुशियां

eid mubarak  दोस्तों और परिवार को इन खूबसूरत संदेशों के साथ दें ईद की मुबारकबाद

मीठी ईद आई है, ढेर सारी खुशियां लाई है,
खुदा आपको और आपके परिवार को, हर खुशी अदा करे
ईद मुबारक

”चांद की चांदनी, खुशियों की बहार,
खुशहाल हो आपका हर एक परिवार,
आपके घर में रहे सदा बरकत और प्यार
ईद मुबारक!”

”रमजान की इबादतों का सिला है ईद,
खुशियों और बरकतों की सौगात है ईद,
आपके चेहरे पर बनी रहे मुस्कान हरदम,
आपको और आपके परिवार को मुबारक हो ईद”

Eid 2025: ईद की दावत के लिए तैयार करें ये खास पकवान, महमानों को आएंगे पसंद

“खुशियों से भरी रहे आपकी दुनिया,
खुदा की रहमत हो सदा आप पर,
ईद का यह खास मौका लाए,
सिर्फ प्यार और अपनों का साथ।
ईद मुबारक”

“आज ईद का दिन है,
गले लग जाओ, मिलकर खुशियां मनाओ,
दिल से मुस्कुराओ, खुदा से दुआ है कि हर ईद यूं ही मुस्कुराते रहो”
ईद मुबारक मेरे भाई!

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तौफा,
और हम भी कहते हैं आपको
ईद मुबारक!

ईद का त्योहार…
सूरज की किरणें तारों की बहार
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार; हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
ईद मुबारक!ईद

चांद की रोशनी से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी आता है खुदा के दर पे,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
ईद मुबारक

”सजे हैं घर, सजी हैं महफिलें,
रौशन है सारी गलियां और रास्ते,
ईद के इस खास मौके पर,
रब से आपकी सलामती की दुआ करते हैं! ईद मुबारक!”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×