Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Eid-Ul-Fitr 2025: ईद पर पहनें Hiba Nawab जैसे कपड़े, लोग कहेंगे ‘चांद नजर आया’

08:05 AM Mar 10, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

ईद के लुक के लिए हिबा नवाब का ये देसी लुक ट्राई करें, एक्ट्रेस की तरह आप ग्लिटर लहंगा कैरी कर सकती हैं, साथ में एम्बेलिश्ड ब्लाउज पेयर करें

एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप लुक चुना है और छोटे से स्टोन वर्क मांग टीका, इयररिंग्स, रिंग और क्लच से लुक को कंप्लीट किया है

ईद के लिए आप हिबा नवाब की तरह प्रिंसेस वाला लुक क्रिएट कर सकती हैं, एक्ट्रेस वाइट कलर के फ्लायर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

हेयर स्टाइल से उन्होंने अपने लुक को रेट्रो टच दिया है, मेकअप को सटल रखा गया है और एक्ट्रेस ने एक्सेसरीज भी मिनिमम कैरी की है

देसी में स्टाइलिश लुक चाहिए तो ईद पर हिबा नवाब की तरह आप प्लेन जॉर्जेट फैब्रिक का फ्रॉक सूट बनवा सकती हैं, साथ में मैचिंग लेगिंग पेयर करें

आप एक्ट्रेस की तरह सूट लुक कंप्लीट करने के लिए घुंघरू वाली जूती भी कैरी कर सकती हैं

ईद के लिए फ्लोरल प्रिंट सूट सिलवाया जा सकता है. हिबा नवाब ने लाइट पिंक कलर का लॉन्ग फ्रॉक सूट पहना है, जिसपर डार्क कलर का फ्लोरल प्रिंट है

एक्ट्रेस ने साथ में टिश्यू फैब्रिक का दुपट्टा पेयर किया है और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी की है, एक्ट्रेस की तरह आप भी अपने सूट में चूड़ीदार स्लीव्स बनवा सकती हैं

ईद पर डबल शेड सूट भी बेहतरीन लुक देगा, हिबा नवाब के इस पूरे लुक से आइडिया लिया जा सकता है

उन्होंने यलो कलर की कुर्ती कैरी की है और साथ में टरक्वायज ब्लू और यलो कॉम्बिनेशन का प्लाजो वियर की है साथ ही डबल शेड का दुपट्टा लिया है

उन्होंने सूट से मैच करते हुए बैंग्लस कैरी किए हैं और साथ में हार्ट शेप के ईयररिंग पहने हैं

Kriti Sanon Viral Pics: ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में अप्सरा सी खूबसूत दिखीं कृति सेनन

Advertisement
Next Article