Eid-Ul-Fitr: ईद पर पहनें हानिया आमिर जैसे सूट, सादगी भरे लुक में भी मिलेंगी तारीफें
हानिया आमिर वाइट कलर के बनारसी सिल्क के सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, सूट के गले, दामन और स्लीव्स पर थ्रेड एंब्रॉयडरी की गई है
उन्होंने अपने ओवर ऑल लुक को काफी सिंपल रखा है. हेयर स्टाइल में भी कोई एक्स्ट्रा डिटेलिंग नहीं की गई है, पिंक ब्लश मेकअप और मिनिमम एक्सेसरीज उनके लुक में एलिगेंस एड कर रही है
हानिया आमिर की तरह लाइट टरक्वायज ब्लू कलर का राउंड नेक फुल स्लीव सूट भी ईद पर आपको फेस्टिव परफेक्ट लुक देगा
एक्ट्रेस के सूट में शोल्डर, स्लिट और स्लीव्स पर लाइट कलर की बीड्स और सितारों से एंब्रॉयडरी कई गई
हानिया ने लाइट ग्लोइंग मेकअप किया है और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ स्टोन ड्रॉप ईयररिंग कैरी किए हैं
हानिया का ये सूट डिजाइन भी ईद-उल-फितर के लिए बेहतरीन रहेगा, एक्ट्रेस ने बेबी पिंक कलर का पफी स्लीव्स वाला सलवार सूट पहना है
जिसके दामन और गले में हल्के रंगों का इस्तेमाल करते हुए जरी वर्क किया गया है, हानिया आमिर ने साथ में मैचिंग दुपट्टा लिया है और पोल्की झुमके पहने हैं
ईद के लिए आप वेलवेट का सूट भी ले सकती हैं, हानिया आमिर ने लॉन्ग कुर्ती को चूड़ीदार के साथ वियर किया है
लुक को इनहेंस करने के लिए साथ में एम्बेलिश्ड दुपट्टे को शोल्डर पर ड्रेप किया है साथ ही हील्स कैरी की हैं
कानों में स्टड, रिंग्स, हाफ ओपन हेयर और स्मोकी आइज मेकअप से लुक कंप्लीट किया गया है
ईद पर हानिया आमिर की तरह ये वाइट कलर का एम्बेलिश्ड शरारा सूट भी खूब जंचेगा
एक्ट्रेस ने वी शेप कट दामन वाली कुर्ती कैरी की है, जिसपर मैचिंग एम्ब्रॉयडरी वर्क के साथ ही किनारे पर लटकन लगाई गई हैं और दुपट्टा भी हैवी पेयर किया है
हानिया ने लुक को कंप्लीट करने के लिए वाइट कलर की बैंगल्स पहने हैं, खूबसूरत पर्ल वर्क ईयररिंग से लुक को और भी इनहैंस कर रहे हैं
Sapna Choudhary: सपना चौधरी पर चढ़ा ग्लैमर का खुमार, ब्लैक सिल्क गाउन में दिए ऐसे-ऐसे पोज