Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पेेट्रोल पम्प को आग हवाले करने के मामले में आठ डेरा समर्थक गिरफ्तार

NULL

04:37 PM Sep 06, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदकोट : पंजाब पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद 25 अगस्त को कोटकपूरा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर कथित तौर पर हमला करने के मामले में आठ डेरा समर्थकों को गिरफ्तार करने का आज दावा किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नरिंदर कुमार, कुलदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, रणदीप सिंह, पवन कुमार और परविंदर सिंह के रूप में हुई है।

राज्य पुलिस ने गुरमीत को दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा और आसपास के राज्यों में भड़की हिंसा के संबंध में पहले ही पांच लोगों संदीप कुमार, कमलदीप सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरतेज सिंह और जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पेट्रोल पम्प को कथित तौर पर आग लगाने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कोटकपूरा के चहल गांव में शेखों फिलिंग स्टेशन के मालिक चमकौर सिंह की शिकायत पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई।

Advertisement
Advertisement
Next Article