Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

देशद्रोह के आरोप में आठ डेरा समर्थक गिरफ्तार

NULL

12:37 PM Aug 28, 2017 IST | Desk Team

NULL

पानीपत: थाना सिटी पुलिस ने देश द्रोह समेत छह आरोपों में डेरा सच्चा सौदा के आठ प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आठ आरोपियों में एक महिला बंटी निवासी गांव बुडश्याम जिला पानीपत भी शामिल है। आरोपित महिला को देर रात ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सक्षम पेश किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने आरोपित महिला बंटी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जबकि आरोपितों में डेरा सच्चा सौदा के पानीपत के प्रभारी बॉबी जैन इंसा का भाई मनीष जैन, भूपेंद्र निवासी गांव बिजावा जिला पानीपत, सुभाष निवासी सिटी पानीपत, जीतेंद्र, सुरेश, सुरेंद्र, राजमल निवासी थाना इसराना क्षेत्र है। गौरतलब है कि 20 अगस्त को पानीपत सिटी के क्रिस्टल गार्डन में नाम चर्चा हुई थी। नाम चर्चा के दौरान आरोपितों की देख रेख में बड़ी संख्या में डेरा प्रेमी हाथों में लठ लेकर जीटी रोड पर खड़े हुए थे।

वहीं देश द्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए डेरा प्रेमियों ने मीडिया के समक्ष कहा था यदि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख डा.गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा पर आंच भी आई तो भारत को दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाएगा। वहीं आरोपितों के खिलाफ शनिवार की देर रात एएसआई फतेह सिंह की शिकायत पर देश द्रोह, घातक हथियारों से लैस होकर जमावड़ा करने, दुश्मनी का प्रदर्शन करने, अपराध के लिए उकसाने, हत्या की धमकी देने, आपराधिक षडयंत्र रचने के आरोप में केस दर्ज किया गया और फिर इनके प्रतिष्ठानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। थाना सिटी के एसएचओ सुरेश कुमार ने डेरा प्रेमियों की देश द्रोह समेत अन्य आरोपों में गिरफ्तारी की पुष्टी की है। वहीं आरोपित मनीष जैन, भूपेंद्र, सुभाष, जीतेंद्र, सुरेश, सुरेंद्र, राजमल को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

डीएसपी आत्मा राम ने मामले की जाँच की जा रही है अगर और कोई भी दोषी पाया गया तो उनके विरुद्ध भी उचित कार्यवाही की जाएगीआप को बता दे की 20 अगस्त को पानीपत जीटी रोड सिथित क्रिस्टल गार्डन में हजारो समर्थको ने लाठी डंडे लेकर डेरा मुखी समर्थन में मीटिंग की थी। मीटिंग अनुयाइयों ने सरकार को डेरा मुखी गिरफ्तार किये जाने पर खुली चुनौती दी थी और भड़काऊ भाषण दिए थे। महिला समर्थकों ने देश का नाम विश्व के नक्शे से मिटाने की बात कही थी। जिस पर एक सप्ताह बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज देर रात युवती सहित 8 अनुयाइयों के खिलाफ देश द्रोह का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी पानीपत जिले के रहने वाले है।

(राकेश कुमार)

Advertisement
Advertisement
Next Article