W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ek Chatur Naar Teaser Out: Neil Nitin और Divya Khosla की फिल्म 'एक चतुर नार' का टीज़र आया सामने, रिलीज़ डेट से भी उठा पर्दा

03:51 PM Aug 21, 2025 IST | Anjali Dahiya
ek chatur naar teaser out  neil nitin और divya khosla की फिल्म  एक चतुर नार  का टीज़र आया सामने  रिलीज़ डेट से भी उठा पर्दा
Ek Chatur Naar Teaser Out

Ek Chatur Naar Teaser Out: असली चतुर कौन है? इस टैगलाइन के साथ दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश स्टारर फिल्म 'एक चतुर नार' का टीज़र रिलीज़ हो गया है। टीज़र में दर्शकों को कॉमेडी और थ्रिलर का तड़का दिखाने की कोशिश की गई है। रवि किशन की आवाज़ और उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक चतुर, मज़ेदार और ट्विस्ट से भरी कहानी के रूप में पेश किया गया है। लेकिन अफ़सोस, टीज़र देखने के बाद यह कोशिश उतनी असरदार नहीं लगती।

Ek Chatur Naar Teaser Out

टीजर की शुरुआत एक मजेदार वॉइस ओवर से होती है। पूरे टीजर में वॉइस ओवर ही सुनाई देता है और दिखाई देता है नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला के बीच जारी शह-मात का खेल। वॉइस ओवर में कहा जाता है, “शहर की भीड़ में हर कोई लगता है कॉमन, पर हुजूर किसी की होती है जलेबी जैसी चाल, किसी के पास होता है चूना लगाने का कमाल, इरादे अगर नवाबी हो तो किसकी क्या मजाल, ये खेल ही ऐसा है बाबू, जिसमें बेगम और बादशाह दोनों हैं किस्मत के गुलाम। देखना ये है चतुर कौन है, शिकारी नेवला या नागिन मचाएगी बवाल।”

Ek Chatur Naar Teaser Out
Ek Chatur Naar Teaser Out

फिल्म का पोस्टर

टीजर से पहले मेकर्स ने फिल्म के दो मोशन पोस्टर जारी किए हैं। एक पोस्टर में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश एक टेबल के पास खड़े हैं। टेबल पर टमाटर और शिमला मिर्च समेत कुछ सब्जियां रखी हुई हैं। दिव्या गाजर को चाकू से काटते हुए कैमरे की तरफ चालाकी भरी नजरों से देख रही हैं। बगल में नील नितिन मुकेश थ्री पीस पहने हाथों में बंदूक लिए खड़े हैं। इस मोशन पोस्टर में पीछे कैलाश खेर की आवाज में कुछ लाइन्स भी फिल्म के टाइटल से जुड़ी सुनाई दे रही हैं। एक दूसरा पोस्टर जारी किया गया है। इसमें दिव्या खोसला आंखों में काला चश्मा लगाए दिख रही हैं। जबकि उनकी चोटी नागिन के शेप में मुंह फैलाए हुए है और उस पर एक फ्लिप वाले फोन में नील नितिन मुकेश घबराए हुए नजर आ रहे हैं। इस मोशन पोस्टर में भी पीछे गाने की कुछ लाइन्स सुनाई दे रही हैं।

Ek Chatur Naar Teaser Out
Ek Chatur Naar Teaser Out

दिव्या खोसला ने दिखाया फिल्म का Bts

दिव्या खोसला ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी एक झलक साझा की और बताया कि उन्होंने अपने किरदार को सच्चाई के साथ निभाने के लिए लखनऊ की झुग्गी में समय बिताया। वहां रहकर उन्होंने देखा कि लोग किन मुश्किल हालातों में भी कैसे जीते हैं। कैसे संघर्ष करते हैं और अपने परिवार को संभालते हैं। दिव्या ने लिखा कि ये अनुभव उनके लिए बेहद अनोखा रहा और इसने उन्हें जिंदगी का एक नया पहलू दिखाया। उन्होंने आगे कहा कि इस किरदार को निभाना उनके लिए रोलरकोस्टर राइड जैसा है और वो अब बेताबी से इंतजार कर रही हैं जब दर्शक उन्हें इस नए अंदाज में देखेंगे। ये फिल्म एक कॉमिक ड्रामा है। जिसमें हंसी-मजाक के बीच जिंदगी की असली तस्वीर भी दिखाई जाएगी।

Ek Chatur Naar Teaser Out
Ek Chatur Naar Teaser Out

फिल्म की रिलीज़ डेट

इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नील और दिव्या एक दम अलग अवतार में दिखाई देंगे। टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस फिल्म को उमेश शुक्ला ने निर्देशित किया है। ‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘एक चतुर नार’ को उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन फिल्म का टोन हल्का-फुल्का, चुटीला और शायद कुछ हद तक व्यंग्यात्मक भी नजर आ रहा है।

 

Also Read: Latest OTT releases this week: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज़ होंगे ये धमाकेदार शो और मूवीज, देखिये लिस्ट

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×