Ek Deewane Ki Deewaniyat teaser: Sonam Bajwa स्टार Ek Deewane Ki Deewaniyat की नई रिलीज़ डेट आयी सामने
Ek Deewane Ki Deewaniyat teaser: इस साल की शुरुआत में हर्षवर्धनराणे और सोनमबाजवा की नई फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था। तभी से ही इस मूवी के लिए फैंस उत्सुक दिखे थे। हर्षवर्धन राणे की इस मूवी का नाम है ‘एकदीवाने की दीवानियत’. इसका फर्स्ट लुक गुरुवार को जारी कर दिया गया। इसके फर्स्ट लुक पोस्टर में हर्षवर्धन और सोनमबाजवा की केमिस्ट्री साफ-साफ दिख रही है। यह पहली बार है जब ये दोनों स्टार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इसके साथ ही इस मूवी की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है।
Ek Deewane Ki Deewaniyat नई रिलीज डेट
हर्षवर्धन राणे ने फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- इस दीवाली दीये नहीं, दिल भी जलेंगे। मोहब्बत से टकराएगी नफरत, आग लगाएगी दीवानों की दिवानियत "#एक दीवाने की दीवानियत टीजर आउट होगा कल। इसके साथ ही मेकर्स ने बता दिया है कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इस साल दीवाली पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जबकि इस रोमांटिक फिल्म का टीजर कल यानी 22 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
सामने आया नया पोस्टर
फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा काफी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सोनम बाजवा गुस्से में हैं, तो वहीं हर्षवर्धन राणे की आंखों से आंसू निकल रहे हैं।
फिल्म की कहानी
मिलाप मिलन जावेरी द्वारा निर्देशित और अंशुल गर्ग द्वारा निर्मित, एक दीवाने की दीवानियत को एक इंटेंस रोमांटिक थ्रिलर है जिसमें प्यार और जुनून का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी मुश्ताक शेख ने लिखी है और मिलाप मिलन ज़वेरी ने इसका सह-लेखन किया है। यह अंशुल गर्ग की पहली फीचर फिल्म है, जिन्होंने अब तक संगीत की दुनिया में देसी म्यूजिक फैक्ट्री और प्ले डीएमएफ के ज़रिए नाम कमाया है। मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनने जा रही हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा अहम रोल में दिखाई देंगी। दोनों की ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री को देखने के लिए फैन्स भी बेक़रार हैं।
Ek Deewane Ki Deewaniyat की नई रिलीज़ डेट आयी सामने
हर्षवर्धन राणे ने फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का पोस्टर जारी कर फैन्स की बेताबी को और बढ़ा दिया है। पोस्टर साझा करते हुए हर्षवर्धन राणे ने कैप्शन दिया, 'इस दिवाली, दीये ही नहीं, दिल भी जलेंगे। मोहब्बत से टकराएगी नफरत, आग लगाएगी दीवानों की दीवानियत!' अभिनेता ने यह भी बताया है कि फिल्म का टीजर कल यानी 22 अगस्त के दिन रिलीज होगा। यह मूवी 21 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
Ek Deewane Ki Deewaniyat Star Cast
मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनने जा रही हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा अहम रोल में दिखाई देंगी। दोनों की ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री को देखने के लिए फैन्स भी बेक़रार हैं।
सोनम, हर्षवर्धन राणे वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम बाजवा को आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा गया था। इसके अलावा सोनम बाजवा के पास टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' भी है। हर्षवर्धन राणे हाल ही तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 'सनम तेरी कसम 2' में पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन संग काम करने से इनकार कर दिया। यह तब की बात है जब पाकिस्तान ने कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला किया था। 'सनम तेरी कसम' में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की जोड़ी थी और फिल्म हिट रही थी।