Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ektaa kapoor Clarification: ALTT बालाजी पर लगे बैन पर Ektaa kapoor ने तोड़ी चुप्पी

01:48 PM Jul 26, 2025 IST | Anjali Dahiya

सरकार ने अश्लील और वल्गर कंटेंट के लिए 25 OTT प्लेटफॉर्म्स के वेबसाइट्स और ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इनमें ALTT, ULLU, Desiflix, HotX VIP जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म शामिल हैं, इस खबर के बाद से एक बार फिर से टीवी ‘क्वीन’ Ektaa kapoor सुर्खियों में है, जिसके बाद अब एकता कपूर ने एक बयान जारी किया है। इंस्टाग्राम पर एकता कपूर ने पोस्ट शेयर कर कहा कि उनका या उनकी मां शोभा कपूर का ALTT से किसी भी तरह से कोई लेना-देना नहीं है।

Advertisement

ALTT पर बैन लगाने के बाद Ektaa kapoor ने दिया बयान

Ektaa kapoor ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस लिखित बयान जारी किया है, एकता के बयान में लिखा है, 'मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि ALTT को बैन कर दिया है, लेकिन आपको बता दें, इस एप से हमारा कोई लेना देना नहीं है, हमने जून 2021 में इस एप से दूरी बना ली थी, इसलिए मीडिया से अनुरोध है कि वह खबरें पेश करने से पहले जांच कर लें |

इस पोस्ट को शेयर एकता कपूर ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'उनके लिए जिन्हें इसकी फिक्र हो रही है' बयान के अंत में लिखा गया, 'बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी लागू कानूनों का पूरी तरह से पालन करती है और कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों के साथ अपना व्यवसाय संचालित करती रहती है।'

Ektaa kapoor ने 2021 में ALTT से तोड़ दिया था नाता

उन्होंने आगे बताया, 'हम पहले ही साल 2021 में ALTT से अलग हो चुके हैं'. उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे सही जानकारी लोगों तक पहुंचाए। Balaji Telefilms की तरफ से भी ये बयान दिया गया कि उनकी कंपनी पूरी तरह से कानूनी नियमों का पालन करती है और हाई स्टैंडर्ड के साथ ऑपरेट करती है. उन्होंने ये भी कहा कि एकता और शोभा कपूर का ALTT से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। अगर कोई इस फैक्ट के खिलाफ कुछ कहता है तो वो पूरी तरह गलत है।

सरकार ने 25 ऐप्स-वेबसाइट्स पर लगाया बैन

सरकार ने बोल्ड कंटेंट को लेकर इन 25 ऐप्स-वेबसाइट्स पर लगाया बैन- अल्ट (ALTT), उल्लू (Ullu), अड्डा टीवी (Adda TV), बिग शॉट एप (Big Shots App), बूमेक्स (Boomex),बुल एप (Bull App), देसीफ्लिक (Desiflix),फेनियो (Feneo), फुगी (Fugi), गुलाब एप (Gulab App), हिटप्राइम (Hitprime),हॉट एक्स वीआईपी (HotX VIP), हलचल एप (Hulchul App),जलवा एप (Jalva App), कंगन एप (Kangan App),लुक एंटरटेनमेंट (Look Entertainment), मोजफ्लिक्स (Mojflix), मूड एक्स (MoodX), नवरसा लाइट (Navarasa Lite), नियोनएक्स वीआईपी (NeonX VIP),वाओ एंटरटेनमेंट (Wow Entertainment) जैसी ऐप्स को सरकार ने हटा दिया है।

आपको बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील, आपत्तिजनक और कई मामलों में अश्लीलता की सीमा पार करने वाले कंटेंट पर कार्रवाई करते हुए 25 ओटीटी ऐप्स और वेबसाइटों को बैन किया है। सरकार ने यह फैसला गृह मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, कानून मंत्रालय और इंडस्ट्री संगठनों FICCI और CII के साथ परामर्श के बाद लिया। इसके तहत आईटी एक्ट 2000 और आईटी रूल्स 2021 के तहत कार्रवाई की गई और संबंधित प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए गए।

Ektaa kapoor का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो एकता कपूर के पास इस वक्त दो बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं, जिसमें पहला है ‘VVAN’, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया नजर आएंगे और ये उनकी TVF के साथ पहली कोलैबोरेशन है। दूसरा प्रोजेक्ट है ‘भूत बंगला’, जिसमें एक बार फिर अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की हिट जोड़ी साथ आ रही है। इतना ही नहीं, कंटेंट क्वीन ने अपने आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी का भी ऐलान कर दिया है, जिसे लेकर दुनियाभर के फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट है।

ALSO READ: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ की स्टार कास्ट आई सामने, 25 साल बाद फिर दिखेगा ‘तुलसी’ वाला जादू

Advertisement
Next Article