Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

बुजुर्ग कपल के रोमांस ने Gen Z को किया फेल, वीडियो पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

01:26 PM Mar 02, 2024 IST | Pratibha
Elder Couple Impresse Video

Elder Couple Impresse Video: सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की वीडियो डालना पसंद करते हैं। कुछ लोग अजीबोगरीब वीडियो डालते हैं तो कुछ लोग ऐसे वीडियो शेयर कर देते हैं जिसे देख लोग प्यार लुटाने पर मजबूर हो जाते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर 'टेक ए लुक एट माय गर्लफ्रेंड चैलेंज' जोरों से (Elder Couple Impresse Video) चला हुआ है। यह एक कपल ट्रेंड है जिसे एक बुजुर्ग कपल ने पूरा किया है। उनका यह वीडियो इतना अधिक क्यूट है कि आप भी इस वीडियो को देखकर खुश हो जाएंगे। उनकी सादगी, क्यूटनेस और बॉन्डिंग की लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं।

Advertisement
Elder Couple Impresse Video

उम्रदराज कपल ने लेटेस्ट कपल ट्रेंड को किया पूरा

अगर सोशल मीडिया पर कोई कपल ट्रेंड चल रहा हो तो ज्यादातर युवा उसे फॉलो करते हैं। लेकिन एक उम्रदराज कपल ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट कपल ट्रेंड को पूरा कर यूजर्स को अपना फैन बना लिया है। 'टेक अ लुक एट माय गर्लफ्रेंड' ट्रेंड को जिस अंदाज में कपल ने पूरा किया है वो बेहद क्यूट है। यूजर्स को भी दोनों का यह (Elder Couple Impresse Video) वीडियो काफी पसंद आ रहा है।उन्हें देखकर आप भी मानेंगे कि वाकई प्यार के सामने उम्र तो सिर्फ नंबर होता है। कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने जीवन के हर पड़ाव को खुलकर एन्जॉय करते हैं और ये कपल भी कुछ ऐसे ही हैं। इन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल @_acha_mass पर इस चैलेंज को अपनाते हुए जो वीडियो शेयर किया है वो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_acha_mass नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

प्यार भरा वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में आप देखेंगे कि एक बुजुर्ग फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड/पत्नी की तस्वीर दिखाते हैं। इसके बाद अगले ही पल में वही महिला अपने पति के (Elder Couple Impresse Video) साथ खड़ी होती है। दोनों बड़े प्यार से मुस्कुराते नजर आते हैं और एक दूसरे के प्रति अपने प्यार दिखाते हैं। इसके बाद कैमरे के सामने बड़े प्यारे-प्यारे पोज देते हैं।

Elder Couple Impresse Video

लोगों का रिएक्शन आया सामने

इस वीडियो को अब तक 8 लाख 18 हजार लोगों ने देखा है। कई लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कॉमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है- इन्हें क्यूट कहना अंडर स्टेटमेंट होगा। दूसरे यूजर ने लिखा है- प्यार में पड़ने का कोई मतलब नहीं है अगर आप यहां (Elder Couple Impresse Video) तक ना पहुंच सकें। तीसरे यूजर ने लिखा है- ये इस ट्रेंड के विजेता हैं। चौथे यूजर ने लिखा है- ये और कुछ नहीं सिर्फ सच्चा प्यार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Next Article