टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अकेले रह रहे बुजुर्गो को मिलेगी पुलिस सहायता और सुनी जाएंगी दुख तकलीफें : पुलिस कमिशनर

वर्तमान समाज में बुजुर्ग अपने आप को अकेले महसूस कर रहे, क्योंकि बहुत से नौजवान काम काज के लिए विदेशों में रह रहे हैं और कुछ यहाँ भी कार्य में व्यस्त

07:20 PM Jan 15, 2019 IST | Desk Team

वर्तमान समाज में बुजुर्ग अपने आप को अकेले महसूस कर रहे, क्योंकि बहुत से नौजवान काम काज के लिए विदेशों में रह रहे हैं और कुछ यहाँ भी कार्य में व्यस्त

लुधियाना – वर्तमान समाज में बुजुर्ग अपने आप को अकेले महसूस कर रहे, क्योंकि बहुत से नौजवान काम काज के लिए विदेशों में रह रहे हैं और कुछ यहाँ भी कार्य में व्यस्त होने के कारण बुजुर्गो की तरफ ध्यान नहीं दे सकते, जिस कारण वे भावनात्मक तौर पर अपने आप को अकेला महसूस करते हैं। पुलिस कमिश्नर लुधियाना श्री सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि ऐसे बुजुर्गो की इस समस्या के हल और भलाई के लिए आज पुलिस लाईन में ‘ऐल्डर्स कनैक्ट ’ प्रोग्राम की शुरुआत की गई है।

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रोगराम के अंतर्गत पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी अकेले रहने वाले बुजुर्ग को 15 दिनों में एक बार मिल कर उनकी मुश्किलों और सेहत का जायजा लिया करेंगे। बुजुर्ग जोड़े को 30 दिनों में एक बार और परिवारों में रहने वाले बुजुर्गो दो महीनों के दौरान एक बार मिला करेंगे।

श्री मुक्तसर साहिब : मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना हमारे सामने बड़ी चुनौती – बादल

पुलिस कर्मी बुजुर्गो की सेहत के साथ- साथ परिवारों, बच्चों और पड़ोसियों के व्यवहार की जानकारी हासिल करेंगे, इसके अलावा प्रशासनिक मुश्किलों का भी सम्बन्धित विभाग से हल करवाने के लिए सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि अकेले रहने वाले बुजुर्ग को ए श्रेणी, बुजुर्ग जोड़े को बी- श्रेणी और परिवार में रहने वाले बुजुर्गो को सी-श्रेणी में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि आज प्रोगराम की शुरुआत मौके पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी करीब 500 बुजुर्गो को उनके घरों में जा कर मिलेंगे और उनकी समस्याएँ सुनेंगे।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमारे बुजुर्ग हमारी विरासत हैं और हमारा फर्ज बनता है कि हम उम्र के इस पड़ाव में उनका सहारा बनें जिससे बुजुर्गो को यह महसूस हो कि हम बुजुर्गो के दुख में उनके साथ हैं और उन्हें अकेलेपन का सामना ना करना पड़े।

 – रीना अरोड़ा

Advertisement
Next Article