चुनाव आयोग ने सुषमा, जेटली पर कथित टिप्पणी को लेकर द्रमुक नेता उदयनिधि को किया नोटिस जारी
चुनाव आयोग ने भाजपा के दिवंगत नेताओं अरूण जेटली और सुषमा स्वराज के संबंध में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन को नोटिस जारी किया।
01:18 AM Apr 07, 2021 IST | Shera Rajput
चुनाव आयोग ने भाजपा के दिवंगत नेताओं अरूण जेटली और सुषमा स्वराज के संबंध में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन को नोटिस जारी किया।
उदयनिधि ने कथित तौर पर कहा था कि सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की की मृत्यु हो गई क्योंकि वे ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव को सहन नहीं कर पा रहे थे।’’
चुनाव आयोग ने उदयनिधि को बुधवार शाम पांच बजे से पहले नोटिस का जवाब देने को कहा है। इसके साथ ही आयोग ने कहा कि यदि वह उस समय तक जवाब नहीं देते हैं तो आयोग इस पर कोई फैसला करेगा।
नोटिस में कहा गया है कि आयोग को दो अप्रैल को भाजपा से एक शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया है कि 31 मार्च को एक राजनीतिक सभा को संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने आपत्तिजनक बयान दिया था।
आयोग ने कहा कि उसका मानना है कि द्रमुक नेता के भाषण की सामग्री आदर्श आचार संहिता के प्रावधान का उल्लंघन करती है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel