टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारराजस्थानपंजाबजम्मू कश्मीरउत्तराखंडमध्य प्रदेश
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

BREAKING: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इन 6 राज्यों में बढ़ी SIR की समयसीमा

04:49 PM Dec 11, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Election Commission Major Decision

Election Commission Major Decision: चुनाव आयोग ने गुरूवार को बड़ा फैसला सुनाया है। आयोग की एक बैठक में अहम निर्णय लिया गया। यह निर्णय SIR से जुड़ा था। चुनाव आयोग ने देश के 6 राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की समय सीमा बढ़ा दिया है। बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से जिन 6 राज्यों मे SIR की समयसीमा बढ़ाई गई है। उसमें अहम तौर से यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार शामिल हैं। ऐसे में 5 राज्य और एक UT शामिल है।

Advertisement

SIR Timeline Increased: यूपी में कब तक होगा SIR?

Election Commission Major Decision

निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनाव आयोग की तरफ से यूपी में 31 दिसंबर 2025 तक विशेष गहन पुनरीक्षण SIR करवा सकेंगे.

Election Commission Major Decision: बाकी राज्यों में कब तक होगा SIR?

इसी तरह यूपी के साथ-साथ अन्य पांच जगहों पर SIR की समयसीमा बढ़ाई गई है। तमिलनाडु में 19 दिसंबर 2025 तक SIR करवाया जा सकता है। जबकि गुजरात में भी 19 दिसंबर 2025 तक SIR करवाया जा सकता है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर 23 दिसंबर तक विशेष गहन पुररीक्षण करवाया जा सकता है. छत्तीसगढ़ में भी 23 दिसंबर 2025 तक SIR करवाया जा सकता है. इसके अलावा अंडमान निकोबार आईलैंड में ये तारीख 23 दिसंबर तक बढ़ाई गई है. पहले अंडमान में 18 दिसंबर तक ही SIR करवाने का कहा गया था.

SIR News Today: क्या है SIR (मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण)?

Election Commission Major Decision

बता दें कि SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) मतदाता सूची की गुणवत्ता सुधारने और उसे सही-सटीक बनाने की एक विशेष प्रक्रिया है। इसमें चुनाव आयोग मतदाता सूची को घर-घर सर्वे, दस्तावेज़ सत्यापन और रिकॉर्ड मिलान द्वारा अच्छी तरह जाँचता है। SIR के दौरान नए योग्य मतदाताओं को पंजीकृत किया जाता है, मृत, स्थानांतरित या दोहरे नाम हटाए जाते हैं, तथा त्रुटियाँ सुधारी जाती हैं। यह प्रक्रिया आमतौर पर चुनाव से पहले चलती है ताकि मतदाता सूची अद्यतन और विश्वसनीय हो। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र नागरिक मतदान कर सके और कोई भी अपात्र नाम सूची में शामिल न रह जाए।

ये भी पढ़ें: Breaking: सरफराज को फांसी, 9 आरोपियों को उम्रकैद, रामगोपाल हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला

Advertisement
Next Article