चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के DGP वी राजेंद्रनाथ रेड्डी का तत्काल प्रभाव से किया ट्रांसफर
Telangana: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश के DGP वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को 6 मई, 2024 तक DGP पद के लिए DG रैंक के तीन अधिकारियों का एक पैनल बनाने का निर्देश दिया है।
Highlights:
- चुनाव आयोग ने तेलंगाना के DGP वी राजेन्द्रनाथ रेड्डी का किया तबादला
- विपक्ष की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया यह फैसला
- राज्य सरकार को चुनाव आयोग ने DG रैंक के तीन अधिकारियों का एक पैनल बनांने के दिए निर्देश
EC ने DGP को कोई भी ड्यूटी न देने का दिया निर्देश
चुनाव आयोग ने DGP पर एक्शन लेते हुए मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया है कि डीजीपी राजेंद्रनाथ रेड्डी को चुनाव से संबंधित कोई ड्यूटी नहीं दी जाए। दरअसल, विपक्ष ने EC से शिकायत की थी कि डीजीपी और कई अन्य अधिकारी राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का सहयोग कर रहे हैं।
The Election Commission of India has ordered the transfer of Andhra Pradesh DGP KV Rajendranath Reddy with immediate effect. The state government has been directed to submit a panel of three DG-rank eligible IPS officers for the existing post by May 6, 2024: Sources
— ANI (@ANI) May 5, 2024