For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसबीआई से मिले चुनावी बॉन्ड का डेटा वेबसाइट पर किया अपलोड

11:39 PM Mar 14, 2024 IST | Shera Rajput
चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसबीआई से मिले चुनावी बॉन्ड का डेटा वेबसाइट पर किया अपलोड

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने अपनी वेबसाइट पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा उपलब्ध कराए गए चुनावी बॉन्‍ड के आंकड़े अपलोड कर दिए हैं।
एसबीआई से प्राप्त डेटा को वेबसाइट पर अपलोड
ईसीआई ने एक बयान में कहा कि एसबीआई से प्राप्त डेटा को उसकी वेबसाइट पर 'जैसा है जहां है' के आधार पर अपलोड किया गया है। एसबीआई से प्राप्त डेटा को इस पर देखा जा सकता है :

https://www.eci.gov.in/candidate-politicparty

एसबीआई द्वारा डेटा दो भागों में उपलब्ध कराया गया है।
राजनीतिक दलों के नाम शामिल
भाग 1 में 337 पृष्ठ हैं, जिनमें एसबीआई से चुनावी बॉन्‍ड खरीदने वाली कंपनियों के नाम और प्रत्येक चुनावी बॉन्‍ड की राशि का उल्लेख है।

Details of Electoral Bonds submitted by SBI Part- I

भाग 2 में 426 पृष्ठ हैं, जिनमें उन राजनीतिक दलों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने बॉन्‍ड प्राप्त किए हैं और प्रत्येक बॉन्‍ड को कैश कराए जाने की तारीख लिखी हुई है।

Details of Electoral Bonds submitted by SBI Part- II

एसबीआई ने 15 फरवरी और 11 मार्च को जारी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन करते हुए 12 मार्च को ईसीआई को चुनावी बॉन्‍ड का ब्‍योरा सौंप दिया।
लगातार और स्पष्ट रूप से डिक्‍लोजर व पारदर्शिता का ध्‍यान रखा - चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने कहा कि उसने लगातार और स्पष्ट रूप से डिक्‍लोजर व पारदर्शिता का ध्‍यान रखा है, जो सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही में परिलक्षित होती है और आदेश में भी इसका उल्लेख किया गया है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×