W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Election Commission ने पहले पांच चरणों के मतदान आंकड़ों को किया जारी

08:47 PM May 25, 2024 IST | Abhishek Kumar
election commission ने पहले पांच चरणों के मतदान आंकड़ों को किया जारी
Advertisement

Election Commission: आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के कुल मतदान आंकड़ों को जारी करते हुए कहा कि आयोग ने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की पूरी संख्या को शामिल करने के लिए मतदान डेटा जारी करने के प्रारूप को और विस्तार देने का निर्णय लिया है।

Highlights
.  Election Commission ने पहले पांच चरणों के मतदान आंकड़ों को किया
. पांच चरणों में 507,297,288 मतदाताओं ने मतदान किया

Election Commission ने जारी किये आकड़े

चुनाव आयोग(Election Commission) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के कुल मतदान आंकड़ों को जारी करते हुए कहा कि आयोग ने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की पूरी संख्या को शामिल करने के लिए मतदान डेटा जारी करने के प्रारूप को और विस्तार देने का निर्णय लिया है। आयोग की ओर से कहा गया कि मतदान के आंकड़ों को जारी करने की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों और फैसले से आयोग खुद को और मजबूत व जिम्मेदार महसूस करता है।

कोई लालच दे या पैसे बांटे तो हमें करें शिकायत...' चुनाव की तारीखों के ऐलान कर बोले CEC - Election Commission will take action against those giving bribe and distributing money in

पांच चरणों में 507,297,288 मतदान हुआ:Election Commission

आयोग(Election Commission) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 507,297,288 मतदाताओं ने मतदान किया। पहले चरण में 110,052,103, दूसरे चरण में 105,830,572, तीसरे चरण में 113,234,676, चौथे चरण में 122,469,319 और पांचवें चरण में 55,710,618 मतदाताओं ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, मतों के संग्रह और भंडारण की प्रक्रिया कठोर, पारदर्शी और भागीदारीपूर्ण है।

66.14% in Phase 1, 66.71% in Phase 2: Election Commission releases final voter turnout data | पहले फेज में 66.14% तो दूसरे चरण में 66.71% मतदान: चुनाव आयोग ने फाइनल वोटिंग डेटा

Election Commission का दावा 

आयोग(Election Commission) ने दावा किया कि 19 अप्रैल को मतदान शुरू होने की तारीख से मतदान के आंकड़ों को जारी करने की पूरी प्रक्रिया सटीक, सुसंगत और कानून के अनुसार रही है। आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, आयोग ने सार्वजनिक डोमेन में और व्यक्तिगत रूप से राजनीतिक दलों को मतदान के आंकड़ों व उसेे जारी करने की प्रक्रिया और फॉर्म 17 सी के उपयोग के तरीके के बारे में बता दिया है।

जानिये इस बार मतदान करते समय मतदान केंद्र पर आपको होगा क्या नया अनुभव | Election Commission has done special experiment in 2019 Lok Sabha | Patrika News

आयोग नेे इस बात को रेखांकित किया कि मतदान के आंकड़ों को जारी करने में कोई देरी नहीं हुई है। प्रत्येक चरण के मतदान के दिन सुबह 9.30 बजे से मतदान का आंकड़ा सुविधाजनक वोटर टर्नआउट ऐप पर चौबीसों घंटे उपलब्ध रहता है।

 

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×