Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Delhi Election 2025: आज दोपहर चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे

04:28 AM Jan 07, 2025 IST | Himanshu Negi

चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे

दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। भारत का चुनाव आयोग आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। प्रेस ब्रीफिंग दोपहर 2:00 बजे प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में शुरू होने वाली है। आयोग ने देश भर के मीडिया कर्मियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, जो चुनाव की तारीखों और दिल्ली विधानसभा चुनावों के अन्य पहलुओं के बारे में बहुप्रतीक्षित विवरण प्रदान करेंगे।

2020 में हुआ था दिल्ली में चुनाव

2020 वर्ष में चुनाव आयोग ने 6 जनवरी को चुनाव की घोषणा की थी और मतदान के लिए 8 फरवरी की तारीख निर्धारित की थी, 11 फरवरी को वोटों की गिनती शुरु हुई थी। माना जा रहा है कि दिल्ली में एक ही चरण में चुनाव होगा, साथ ही 10 से 15 फरवरी के बीच दिल्ली में चुनाव हो सकते है। वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं उनकी देखरेख में यह आखिरी चुनाव हो सकता है।

निर्वाचन आयोग ने जारी की मतदाताओं की सूची

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सूची जारी कर दी है। इस बार दिल्ली में 18 से 19 वर्ष की आयु के 2.08 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे। दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता रजिस्टर हैं। इन मतदाताओं में 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं औऱ 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article