For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Election Commission: चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतार देने की कोशिश को पूरी तरह विफल कर दिया

10:48 PM Jun 06, 2024 IST | Abhishek Kumar
election commission  चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतार देने की कोशिश को पूरी तरह विफल कर दिया

Election Commission: निर्वाचन आयोग ने ‘हिंसा मुक्त’ लोकसभा चुनाव को बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी को समर्पित किया और कहा कि आयोग ने देश में अशांति पैदा कर सकने वाली ‘अफवाहों एवं बेबुनियाद संदेहों’ से चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतार देने की कोशिश को पूरी तरह विफल कर दिया।

Highlights
. लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग का बड़ा दावा
. इस बार की चुनाव में कोई शिकायत नहीं
. चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतार देने की कोशिश को पूरी तरह विफल कर दिया

Election Commission का बड़ा दावा

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त(Election Commission) द्वय ज्ञानेश कुमार एवं एस एस संधू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 18 वीं लोकसभा के गठन की अधिसूचना सौंपने के बाद महात्मा गांधी के स्मारक गये।एक बयान में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 76 वर्ष से राष्ट्र के प्रति समर्पित निर्वाचन आयोग की सेवा ‘अटूट’ समर्पण के साथ जारी रहेगी।  Lok Sabha elections: India to go to polls starting 19 April | Mint

इस बार की चुनाव में कोई शिकायत नहीं:Election Commission

निर्वाचन आयोग(Election Commission) ने कहा, ‘‘ हमने उन अफवाहों एवं बेबुनियाद संदेहों से चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश विफल कर दी है जिनसे अशांति फैल सकती थी। भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं में अटूट विश्वास रखने वाले आम आदमी की ‘इच्छा’ और ‘विवेक’ की जीत हुई है।हम स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं समावेशी चुनाव कराकर उसको अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए नैतिक एवं कानूनी तौर पर प्रतिबद्ध हैं।’’

Vadakara Lok Sabha election 2024: Date of voting, result, candidates, main  parties, schedule | India News - Times of India

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×