दिल्ली में चुनाव अधिसूचना जारी,पांच नामांकन पत्र दाखिल
चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर दी और इसके साथ ही आज पांच उम्मीदवारों ने नामांकनपत्र दाखिल किये।
02:56 PM Jan 14, 2020 IST | Shera Rajput
चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर दी और इसके साथ ही आज पांच उम्मीदवारों ने नामांकनपत्र दाखिल किये।
Advertisement
बुराड़ से एक, मटियाला से एक और नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से एक ही उम्मीदवार ने तीन नामांकन पत्र दाखिल किये।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी तक है। नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी जबकि 24 जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे।
राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव एक चरण में आठ फरवरी को होंगे जबकि मतों की गिनती 11 फरवरी को की जायेगी। इन चुनावों में एक करोड़ 47 लाख मतदाता हैं। इनमें 80.55 लाख पुरुष और 66 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं।
सत्तर सदस्यीय विधानसभा में 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में श्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं। भारतीय जनता पार्टी के खाते में मात्र तीन सीटें गयीं थी। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था।
Advertisement