जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव आज, इस नेता के नाम की खूब हो रही है चर्चा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होना है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होने वाला है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होना है। नेशनल कांफ्रेंस (NC) के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राथर के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का पहला अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है। वे चरार-ए-शरीफ से सात बार विधायक रह चुके हैं।
अब्दुल रहीम बन सकते है अध्यक्ष
विधानसभा द्वारा जारी कार्यसूची में बताया गया है कि राज्य के कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास एवं पंयायती राज, सहकारिता और निर्वाचन मंत्री जावेद अहमद दार सदन के समक्ष राथर को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखेंगे। प्रस्ताव में कहा जाएगा, “कि इस सदन के सदस्य एडवोकेट अब्दुल रहीम राथर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का अध्यक्ष चुना जाए। रामबन से विधायक अर्जुन सिंह राजू इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। विधानसभा में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की संख्या बल को देखते हुए राथर का अध्यक्ष बनना तय है।
6 साल के अंतराल के बाद सदन की बैठक
छह साल से अधिक के अंतराल के बाद सोमवार को सदन की बैठक होगी। विधानसभा का आखिरी सत्र जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने से एक साल पहले 2018 की शुरुआत में आयोजित किया गया था। विधानसभा सत्र के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। सदन की बैठकों के कैलेंडर के अनुसार, सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और इसके बाद उपराज्यपाल (LG) का अभिभाषण होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।