चुनाव टिकट मामला : NCB के समक्ष पेश हुए ‘आप’ विधायक अखिलेश त्रिपाठी
दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव होने वाले है। आप(AAP)के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पार्षद चुनाव का टिकट दिलवाने के बदले कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) के समक्ष पेश हुए।
02:50 PM Nov 17, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव होने वाले है। आप(AAP)के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पार्षद चुनाव का टिकट दिलवाने के बदले कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) के समक्ष पेश हुए।एसीबी ने नगर निकाय चुनाव में ‘आप’ के एक कार्यकर्ता की पत्नी के लिए टिकट की व्यवस्था कराने के लिए कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में मंगलवार को त्रिपाठी के साले और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।
शिकायत लेकर पंहुचा एसीबी के पास
एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपाठी से बृहस्पतिवार सुबह भ्रष्टाचार रोधी शाखा के समक्ष पेश होने को कहा गया था और उनसे पूछताछ जारी है।बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया था कि रिश्वत का यह कथित मामला सोमवार को उस समय प्रकाश में आया, जब गोपाल खारी नाम का एक व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर एसीबी के पास पहुंचा।
एसीबी ने बताया
खारी ने दावा किया कि वह साल 2014 से ‘आप’ से एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जुड़ा हुआ है।एसीबी ने बताया था कि खारी ने पिछले बुधवार को मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी पत्नी को कमला नगर के वार्ड नंबर 69 से पार्षद चुनाव के लिए ‘आप’ का टिकट दिलाने का अनुरोध किया था। त्रिपाठी ने टिकट के बदले कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद खारी ने उन्हें 35 लाख रुपये का भुगतान किया था।
Advertisement
Advertisement

Join Channel