Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

NULL

01:21 PM Jun 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद : हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार दिए गये कार्यक्रमों के तहत फरीदाबाद जिला स्तर पर यूनियन के चुनाव जो कि 16 जून से 30 जून 2017 तक सभी सब यूनिटों के चुनाव प्रक्रिया के तहत एच एस ई बी वर्कर यूनियन जिला फरीदाबाद सर्कल के अन्तर्गत आने वाली एन आई टी डिवीजन से चुनाव की अध्यक्षता यूनिट प्रधान बृजलाल शर्मा व सचिव रामकुमार ने की व सब डिवीजन की सब.यूनिट नंबर.एक में चुनाव कराया गया, जिनमें सब.यूनिट प्रधान पद रामेन्द्र सिंह लाइन मैन, सचिव मनोहर लाइन मैन, उप.प्रधान सोनू लाइन मैन, सह.सचिव गुलाब सिंह ए एल एम , खजांची कमल सिंह यू डी सी व संगठनकर्ता शिव राम ए एल एम ने चुनाव जीता व डिवीजन बल्लभगढ़ यूनिट से चुनाव की अध्यक्षता यूनिट प्रधान रामनिवास व सचिव कर्मबीर यादव ने की व डिवीजन बल्लभगढ़ के अंतर्गत आने वाले सब.डिवीजन की सब.यूनिट सिटी.दो से प्रधान थान सिंह लाइन मैन, सचिव पन्ना लाल ए एल एम , उप.प्रधान प्रेम सिंह लाइन मैन, सह.सचिव मुकेश कुमार लाइन मैन, खजांची योगेश कुमार लाइन मैन व संगठनकर्ता धर्मबीर ए एल एम ने चुनाव जीता ।

जिसमे सभी कर्मचारियों के कार्यों के प्रति सजग व संगठन यूनियन के प्रति समर्पित रहने के लिये गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । इस पूरी चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये चुनाव अधिकारी बतौर फरीदाबाद के जोन वाइज डिवीजन के प्रधान व सचिव की ड्यूटी लगाई गई। जिनकी देख रेख में कर्मचारियों के चुनाव की प्रक्रिया शान्तिपूर्ण तरीके हो पाई । व दोनों यूनिटों के प्रधानों व सचिवों ने नवनियुक्त चुने गये सब.यूनिटों के पदाधिकारियों को जीतने की खुशी पर बधाई देते हुए कहा कि सभी चुने गये पदाधिकारी साथी संघर्ष के लिये मजबूती के साथ संगठन व कर्मचारियों के प्रति सदैव समर्पित रहें । चुनाव के इस अवसर पर श्रीपाल, सत्य प्रकाश चौहान, जय भगवान, राजाराम, मोहरपाल, सुरेन्दर बीसला, मौजे लाल, अशोक राठी आदि अनेकों कर्मचारियों ने दोनों सब.डिवीजनों के सभी कर्मचारी साथियों ने नये चयनित पदाधिकारियों की जीत पर मिठाई बाँटते हुऐ सभी को बधाई दी ।

– राकेश देव

Advertisement
Advertisement
Next Article