हाथी ने जब ऊपर चढ़ने के लिए सीढ़ियों का किया इस्तेमाल, समझदारी देखकर पब्लिक रह गयी दंग
अक्सर हाथियों की प्रजाति को लेकर कहते हैं कि उनसे समझदार जानवर कोई और नहीं है। हाथी हमेशा अपनी समझदारी की मिसाल देते रहते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो
11:04 AM Feb 19, 2020 IST | Desk Team
अक्सर हाथियों की प्रजाति को लेकर कहते हैं कि उनसे समझदार जानवर कोई और नहीं है। हाथी हमेशा अपनी समझदारी की मिसाल देते रहते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने एक बार फिर से अपनी समझदारी की मिसाल पेश की है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के उस पार जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल हाथी करता हुआ नजर आ रहा है। अब आप सोच सकते हैं कि हाथी कैसी सीढ़ियों पर चढ़ सकता है।
हाथी का यह वीडियो प्रवीण कासवान ने शेयर किया
Advertisement
इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने पोस्ट किया है और साथ में कैप्शन में लिखा, ये हाथी सीढ़ियां यूज कर रहा है। इसके पास हालांकि कोई और ऑप्शन भी नहीं है। इसका लास्ट लुक आपको काफी कुछ सीखाएगा। इस वीडियो को अब तक 29 हजार मिल चुके हैं।
वीडियो अमेजिंग है
इनके जीवन में नियम है
शेयर करने के लिए आपका शुक्रिया
इनके घर हम तबाह कर रहे हैं
सुंदर
Advertisement