Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'Too Cute to Handle' – केयरटेकर की गोद में बैठने की ज़िद करता रहा नन्हा हाथी, वीडियो ने दिल जीत लिया

04:31 PM Sep 14, 2025 IST | Khushi Srivastava
Elephant Cute Video

Elephant Cute Video: हाथी के बच्चे स्वभाव से बहुत ही शरारती और मनमोहक होते हैं। उनकी भोली-भाली हरकतें हर किसी का दिल छू लेती हैं। कई बार तो वे इंसानों को भी अपने परिवार का हिस्सा मानने लगते हैं। यूं तो हाथी के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, लेकिन इस बार @ttxxystory नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने गजराज की एक बहुता ही प्यारी सी वीडियो शेयर की है।

इस वीडियो में एक नन्हा हाथी अपने देखभाल करने वाले की गोद में बैठने की कोशिश करता है। जब केयरटेकर उसे प्यार से हटाती है, (Viral Video) तो वह छोटा सा हाथी हार मानने को तैयार नहीं होता। थोड़ी देर बाद वह फिर से लौट आता है और अपनी नन्ही सूंड से प्यार करने लगता है।

यहां देखें वीडियो (Elephant Cute Video)

 

सिर्फ वीडियो ही नहीं बल्कि उसके साथ लिखा गया कैप्शन भी काफी प्यारा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "माफ़ करना, मेरी प्यारी छोटी हाथी... मेरी गोद कोई सोफ़ा नहीं है! फिर भी तुम चुपके से वापस आ रही हो, जैसे 'अंजाने में' मुझ पर बैठना चाहती हो। अच्छी कोशिश, शरारती बच्ची!" हालांकि (Viral News) यह कोई पहली बार नहीं हुआ (Elephant Cute Video) जो इस तरह की वीडियो वायरल हुई हो, इससे पहले भी हाथी से जुड़े कई सारे वीडियो सामने आ चुके हैं।

लोगों ने लुटाया खूब सारा प्यार (Elephant Cute Video)

Advertisement
Elephant Cute Video

इस छोटे हाथी के की प्यारी वीडियो में सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया हैं। हाथियों के बच्चे आमतौर पर बहुत चुलबुले और स्नेही होते हैं, (Elephant Cute Video) जो अपने मासूम अंदाज़ से सभी को अपना दीवाना बना लेते हैं। इसी तरह वायरल वीडियो में दिख रहा प्यारा सा हाथी हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

Disclaimer: यह खबर पूरी तरह से सोशल मीडिया पर आधारित है। पंजाब केसरी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: एक महीने का वाटर बिल 15,800! वायरल पोस्ट से सोशल मीडिया पर खलबली
Advertisement
Next Article