टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हाथी ने की जंगल सफ़ारी पर गए एक टूरिस्ट की कार पर बैठने की कोशिश,जानें कैसे मौत के मुंह से बाहर निकले यात्री

वैसे देखा जाए तो हाथी को अन्य जानवरों के मुकाबले बेहद शांत माना जाता है। मगर क्या कभी सोचा है अगर हाथी कभी बिचल जाए तो फिर क्या ही हाल होना है?

10:47 AM Nov 06, 2019 IST | Desk Team

वैसे देखा जाए तो हाथी को अन्य जानवरों के मुकाबले बेहद शांत माना जाता है। मगर क्या कभी सोचा है अगर हाथी कभी बिचल जाए तो फिर क्या ही हाल होना है?

वैसे देखा जाए तो हाथी को अन्य जानवरों के मुकाबले बेहद शांत माना जाता है। मगर क्या कभी सोचा है अगर हाथी कभी बिचल जाए तो फिर क्या ही हाल होना है? अब तो हाथी के भड़कने और उनके उत्पात की खबरें सामने आ चुकी हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होते दिख रहा है जिसमें एक हाथी सड़क से जा रहा था लेकिन इस दौरान वह एक कार को घेर लेता है।
Advertisement
इतना नहीं पहले तो यह हाथी एक तरफ से इस कार के ऊपर चढऩे और बैठने की कोशिश करता है,लेकिन जब वह अपने इस काम में सफल नहीं हो पाता है तो हाथी कार के पिछले हिस्से पर बैठने की पूरी-पूरी कोशिश करता है। यह पूरी घटना उस वक्त की है जब कार के अंदर यात्री भी मौजूद थे तो अब आप सोच सकते हैं कार के अंदर बैठे यात्रियों का तो क्या ही हाल हुआ होगा। 
सभी को चौंका देने वाला यह मामला थाईलैंड के नेशनल पार्क का है। खबरों के मुताबिक खाओ याई नेशनल पार्क में यह हैरान कर देने वाली घटना हुई है जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लगभग हर कोई हैरान है कि आखिर कैसे एक हाथी सड़क से गुजर रही कार को रोकने के साथ-साथ कार पर चढऩे की कोशिश में लगा हुआ है। 
खैर,हाथी तो कार पर बैठने की पूरी तैयारी में था। इसके लिए वो स्पेशल पहले एक तरफ से कार पर चढऩे की कोशिश करता है फिर पीछे की तरफ से पूरा का पूरा कार के ऊपर बैठ जाता है। 
इस पूरी घटना के वक्त कार वहीं की वहीं रुकी रही और हाथी अपने तरीके से इस कार की सवारी करने की कोशिश में लगा रहा। इस दौरान कई दूर खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार के पीछे हिस्से में बने बोनट पर हाथी चढ़ गया होता है। जिस वजह से गाड़ी का पिछला हिस्सा थोड़ा चटक जाता है। 
हालांकि हाथी के इस रवैये को देख कार ड्राइवर काफी ज्यादा घबराया हुआ नजर आता है। पहले तो वह कार खड़ी करके इसमें शांति से बैठा रहता है,लेकिन जैसे ही हाथी कार के बोनट पर चढऩे की कोशिश करता है तो वह डर के मारे गाड़ी तेज स्पीड़ में लगा ले जाता है। शायद ड्राइवर की इसी समझदारी की वजह से कार में बैठे कई यात्रियों की जान बच गई है।

 
मिली जानकारी के अनुसार जिस हाथी ने इस कार को अपना शिकार बनाया है वो 35 साल का है। इसका नाम ड्यूए है जो नेशनल पार्क की सड़क पर घूम रहा था। इस दौरान वह सामने से आ रही कार पर बैठने की कोशिश करने लगता है। जैसे ही हाथी अपना पूरा वजन कार पर डालता है वैसे ही कार ड्राइवर खतरे को देखते हुए कार की रफ्तार तेज कर वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है। फिलहाल इस कार में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

Advertisement
Next Article