Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हवाई फायरिंग मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए लुधियाना पुलिस के सामने पेश हुए एली मांगट

अकसर विवादों में रहने वाले पंजाबी गायक एली मांगट आज लुधियाना पुलिस के सामने पेश हुए जहां उन्होंने अपने वकीलों के संग लुधियाना एडीसीपी 2 के कार्यालय में जाकर अपने बयान दर्ज करवाएं।

03:23 PM Nov 26, 2019 IST | Shera Rajput

अकसर विवादों में रहने वाले पंजाबी गायक एली मांगट आज लुधियाना पुलिस के सामने पेश हुए जहां उन्होंने अपने वकीलों के संग लुधियाना एडीसीपी 2 के कार्यालय में जाकर अपने बयान दर्ज करवाएं।

लुधियाना : अकसर विवादों में रहने वाले पंजाबी गायक एली मांगट आज लुधियाना पुलिस के सामने पेश हुए जहां उन्होंने अपने वकीलों के संग लुधियाना एडीसीपी 2 के कार्यालय में जाकर अपने बयान दर्ज करवाएं। 
Advertisement
स्मरण रहे कि पिछले दिनों एली मंागट की लुधियाना स्थित गांव धरोड़ में अपने दोस्त भूपिंद्र सिंह विर्क के जन्म दिन के अवसर पर हवाई फायरिंग करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिस के बाद वह विवादों में घिर गए थे। मांगट आज अपने वकील जेपीएस घुम्मन और जीएस घुम्मन के साथ एडीसीपी कार्यालय में तफतीश के लिए उपस्थित हुए। 
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते मांगट ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, वह एक गाने की शूटिग की वीडियो थी, जिसको किसी ने शरारत करते हुए वायरल किया था। उन्होंने इसी संबंध में उच्च पुलिस के अधिकारियों द्वार पूछे गए समस्त सवालों के जवाब दिए। 
उल्लेखनीय है कि लुधियाना के सेशन जज गुरबीर सिंह की अदालत ने एली मांगट की गिरफतारी से पहले 27 नवंबर तक रोक लगा रखी है।  एली मांगट के वकीलों ने बताया कि इसी संबंध में फोन द्वारा अधिकारियों से बातचीत हुई थी और एली मांगट जांच में शामिल होने के लिए आए है। 
– सुनीलराय कामरेड 
Advertisement
Next Article