Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Casting Couch पर Elli Avram का बड़ा खुलासा, बोलीं - मैं भोली थी उसने मेरे साथ .........

02:39 PM Jul 14, 2025 IST | Arpita Singh

बॉलीवुड में कामयाबी की चमकदार दुनिया के पीछे कितनी स्याही छुपी होती है, ये बात कई बार सामने आ चुकी है। लेकिन जब कोई एक्ट्रेस खुद आगे आकर अपनी आपबीती बताती है, तो उस आवाज की गूंज दूर तक सुनाई देती है। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक्ट्रेस एली अवराम ने एक पुराने इंटरव्यू में अपने कास्टिंग काउच के अनुभव को साझा किया।

एली अवराम कौन हैं?

एली अवराम, स्वीडन की रहने वाली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने बॉलीवुड में ‘मिक्की वायरस’ फिल्म से डेब्यू किया था। बिग बॉस सीजन 7 में भी उनकी मौजूदगी काफी चर्चा में रही थी। एली को उनके खूबसूरत लुक्स और डांस स्किल्स के लिए जाना जाता है।

डायरेक्टर की अश्लील हरकत का खुलासा

एली ने  एक इंटरव्यू में उस डरावने लम्हे को याद किया जब एक डायरेक्टर ने उनके साथ अशोभनीय हरकत की। एली ने बताया कि जब वह मुंबई में कुछ डायरेक्टर्स से मिलने गई थीं, तब एक बार उन्होंने हाथ मिलाते समय उनकी हथेली पर उंगली से स्क्रैच किया। पहली बार ऐसा हुआ तो उन्हें अजीब लगा, लेकिन जब यही चीज दो और लोगों ने की, तब वह हैरान रह गईं।

उन्हें समझ नहीं आया कि यह इशारा किस बात का है। बाद में उन्होंने अपने एक दोस्त से पूछा, तो उसने बताया कि यह एक तरह का गुप्त संकेत होता है, जिसका मतलब होता है कि वह व्यक्ति आपके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है।

एली ने कहा, “मैं बहुत भोली थी। मुझे नहीं पता था कि ये सब क्या हो रहा है। जब मेरे दोस्त ने ये बात समझाई, तो मेरे होश उड़ गए। फिर मुझे उन सभी लोगों की याद आने लगी, जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया था।”

Advertisement

फिल्में छोड़ने का लिया फैसला

एली ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई ऑफर्स को ठुकरा दिया था। मिक्की वायरस से पहले उन्हें तीन फिल्में मिली थीं, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें उन प्रोजेक्ट्स को लेकर ठीक महसूस नहीं हुआ। उन्हें लगा कि ये शायद बी-ग्रेड या सी-ग्रेड फिल्में होंगी।

यह बात भी दर्शाती है कि एली ने केवल नाम कमाने के लिए किसी भी प्रोजेक्ट को हां नहीं कहा, बल्कि सोच-समझकर अपने करियर की दिशा चुनी।

पर्सनल लाइफ में भी चर्चा में एली

पिछले कुछ समय से एली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। उनका नाम यूट्यूबर आशीष चंचलानी के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों ने एक फोटो शेयर की जिसमें आशीष उन्हें गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के बाद से उनके अफेयर की खबरें वायरल हो गईं।

इससे पहले एली का नाम सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि, एली ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि सलमान सिर्फ उनके गाइड हैं और उनके करियर में उन्होंने अच्छा मार्गदर्शन दिया है।

कास्टिंग काउच की सच्चाई

एली अवराम की कहानी यह दिखाती है कि फिल्म इंडस्ट्री में ग्लैमर जितना दिखता है, असलियत उतनी ही कठोर होती है। नई लड़कियों को अक्सर ऐसे अनुभवों से गुजरना पड़ता है, जो उनके आत्मसम्मान और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालते हैं। एली ने जो बताया, वह कई और लड़कियों की हकीकत हो सकती है, जो डर के कारण आवाज नहीं उठा पातीं।

जरूरत है बदलाव की

आज जब महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, तब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी समस्याएं चिंता का विषय हैं। एली जैसी एक्ट्रेस का सामने आकर अपनी कहानी बताना इस बात का संकेत है कि अब चीजें बदल रही हैं। अब लोग चुप नहीं रहेंगे, अब आवाजें उठेंगी और बदलाव आएगा।

Advertisement
Next Article