मार्केट में आया आपके इशारों पर नाचने वाला Robot
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने इंसानों जैसा एक नया रोबोट बनाया है
09:17 AM Oct 16, 2024 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने इंसानों जैसा एक नया रोबोट बनाया है
2 अक्टूबर को यह ऑपटिमस जनरेशन-2 रोबोट कैलिफोर्निया में लॉन्च किया गया
यह सेकेंड जेनरेशन ह्यूमनॉइड रोबोट कई नए काम कर सकता है
मस्क के अनुसार, यह रोबोट कुत्तों को सैर करा सकता है, घास काट सकता है, बच्चों की देखभाल कर सकता है और ड्रिंक सर्व कर सकता है
लाइव डेमो के दौरान, सिर पर हैट पहने रोबोट ने काउंटर पर लोगों को ड्रिंक सर्व किया
यह रोबोट इंसानों की तरह बातचीत भी कर सकता है
मस्क ने बताया कि इस रोबोट की कीमत $20,000 से $30,000 (लगभग 16 लाख से 25 लाख रुपये) होगी
नए वर्जन में रोबोट अब तेज चल सकता है और इसमें उंगलियों पर सेंसर लगे हैं, जिससे यह चीजों को छूकर महसूस कर सकता है
Advertisement