W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Elon Musk: एलन मस्क का ऐलान- शुरू हो रही ट्विटर ब्लू टिक सर्विस, 29 नवंबर से होगा Subscription

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 29 नवंबर से वेरिफिकेशन के साथ अपनी 8 डॉलर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को इस बार फिर से अधिक ‘रॉक सॉलिड’ के साथ लॉन्च करेगा।

02:47 PM Nov 16, 2022 IST | Desk Team

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 29 नवंबर से वेरिफिकेशन के साथ अपनी 8 डॉलर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को इस बार फिर से अधिक ‘रॉक सॉलिड’ के साथ लॉन्च करेगा।

elon musk  एलन मस्क का ऐलान  शुरू हो रही  ट्विटर ब्लू टिक सर्विस  29 नवंबर से होगा subscription
Advertisement
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 44 असब डॉलर देकर  ट्वीटर को खरीदा था जिसके बाद से ही वह धड़ाधड़ फैसले ले रहे थे और आधे प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया था। अमेरिका में कई कई फर्जी ट्विटर अकाउंट्स ने 8 डॉलर देकर फर्जी तरीकें से ब्लू टिक हासिल कर रहे थे जिसके चलते एलन मस्क ने परेशान होकर ब्लू टिक की सर्विस पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर नीली चिड़िया ब्लू टिक की सर्विस को बहाल करने जा रही है। यह प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हो जाएगी।
Advertisement
Advertisement
ब्लू टिक की सर्विस 29 नवंबर से शुरू होगी 
Advertisement
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 29 नवंबर से वेरिफिकेशन के साथ अपनी 8 डॉलर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को इस बार फिर से अधिक ‘रॉक सॉलिड’ के साथ लॉन्च करेगा।
Elon Musk To Relaunch Twitter Blue Check Subscription On November 29 | Twitter  Blue Tick: फिर से शुरू हो रही ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस, एलन मस्क  ने किया तारीख का एलान
एलन मस्क ने कहा कि  नई रिलीज के साथ, अगर आप वेरिफाइड नाम को बदलते हैं तो आपको चेकमार्क का नुकसान होगा जब तक कि ट्विटर द्वारा सेवा की शर्तो को पूरा करने के लिए नाम की पुष्टि नहीं की जाती है। मस्क ने पहले ट्विटर पर कई फर्जी खातों के सामने आने के बाद ब्लू सेवा को रोक दिया था, जिसमें ब्रांडों और मशहूर हस्तियों का प्रतिरूपण किया गया था। आलोचनाओं का सामना करने के बाद, ट्विटर ने ब्लू सेवा बंद कर दी थी।
Author Image

Advertisement
Advertisement
×